लंदन की सड़कों पर एक सुर में 'जय हो...' गाते दिखे हिंदुस्तानी और पाकिस्तानी, VIDEO

यूनाइटेड किंगडम में भारतीयों और पाकिस्तानियों दोनों को एकजुट करने वाले एक म्यूजीशियन @vish.music का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. यहां दोनों ही देशों के लोग एक साथ 'जय हो...' गाते दिखे.

Advertisement
फोटो- instagram@vish.music फोटो- instagram@vish.music

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

आज 15 अगस्त को पूरा भारत देश  78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर कोई आजादी के जश्न में डूबा है. ये दिन हर भारतीय को नए भारत की पहली सुबह याद दिलाता है जब लगभग 200 साल बाद सत्ता की बागडोर किसी भारतीय के हाथ में आई थी. हालांकि, 14 अगस्त को ब्रिटिश भारत सांप्रदायिक आधार पर विभाजित हो गया, जिससे दो स्वतंत्र राष्ट्रों - भारत और पाकिस्तान का जन्म हुआ. 

Advertisement

अब, यूनाइटेड किंगडम में ही भारतीयों और पाकिस्तानियों दोनों को एकजुट करने वाले एक म्यूजीशियन @vish.music का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. दो दिन पहले पोस्ट किया गया ये वीडियो लंदन की सड़कों का है जहां विश गिटार पर एआर रहमान का  बॉलीवुड सांग 'जय हो...' गा रहे हैं और ढेरों भारतीय और पाकिस्तानी अपने- अपने देश का झंडा लिए उनके सुर में सुर मिला रहे हैं. इसके अलावा वहां कुछ यूके के झंडे थामे लोग भी दिखाई पड़ रहे हैं. भीड़ में खड़े ढेरों लोग नजारे का वीडियो बना रहे हैं. 

विश ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'जब भारतीय और पाकिस्तानी लंदन में एक साथ 'जय हो...' गाएं.चलिए प्यार और एकता के लिए इस वीडियो को शेयर करें. हमें बुरे वक्त में एक दूसरे की जरूरत होती है.'

Advertisement

वीडियो वायरल हुआ तो लोग उसपर प्यारे कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'Divided by UK, United in UK' यानी यूके ने तोड़ा और यूके ने ही जोड़ा. एक अन्य ने लिखा- म्यूजिक चीज ही ऐसी है जो सरहदें तोड़कर दिलों को जोड़ दे. एक शख्स ने लिखा- लंदन में भारत की आजादी की जश्न, विडंबना है. एक यूजर ने लिखा- इसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. इसके अलावा लोग पोस्ट पर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां भी देते दिखे.

बता दें कि यूके जैसे देश में जहां बड़ा संख्या में भारतीय रहते हैं वहां अधितकर भारतीय त्योहारों पर ऐसे खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं जहां भारत एकजुट हो जाता है.


 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement