ये क्या हो रहा है दीपक रावत जी... ठीक नहीं होगा, जब CM धामी ने IAS समेत अधिकारियों को हड़काया

वीडियो में सीएम पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके ठीक बगल में आईएएस दीपक रावत भी मौजूद रहे. दीपक रावत इस वक्त कुमाऊं कमिश्नर पद पर तैनात हैं. सीएम के तेवर देख अधिकारी 'जी, जी' करते नजर आए. 

Advertisement
उत्तराखंड: अधिकारियों संग बैठक करते सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड: अधिकारियों संग बैठक करते सीएम पुष्कर सिंह धामी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह सड़क पर गड्ढों को लेकर अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके ठीक बगल में आईएएस दीपक रावत भी मौजूद रहे. दीपक रावत इस वक्त कुमाऊं कमिश्नर पद पर तैनात हैं. सीएम के तेवर देख अधिकारी 'जी, जी' करते नजर आए. 

Advertisement

दरअसल, हाल ही में सीएम धामी अधिकारियों संग एक बैठक में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर गड्ढों को लेकर सवाल-जवाब किया तो अधिकारी गोल-मोल जवाब देने लगे. ये देख सीएम का पारा चढ़ गया. उन्होंने चेतावनी देते कहा- कोई NH पर जिम्मेदारी डाल रहा है तो काई राज्य की कार्यदायी संस्था पर ठीकरा फोड़ रहा है. सभी एक साथ बैठकर तय कर लो कि क्या करना है. अब अखबार में अगर सड़क के बारे में खबर आई तो ठीक नहीं होगा. 

सीएम के तेवर देख अधिकारी सकते में आ गए

सीएम धामी के तेवर देख अधिकारी सकते में आ गए. सीएम के ठीक बगल में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी बैठे हुए थे. सीएम ने दीपक रावत से कहा- ये क्या हो रहा है दीपक. आप इसको देखिए. दोबारा यह अखबार में आया तो अच्छा नहीं होगा. मुझे ठीक नहीं लगेगा कि किसी के खिलाफ कुछ लिखूं या कहूं. ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए. कमिश्नर साहब आप इसे सुनिश्चित करवाइए. 

Advertisement

इसपर दीपक रावत कहते हैं- हां, सर मैं इसे दिखवाता हूं. इसके बाद वो कागज पर सीएम के दिशा-निर्देश नोट करने लगते हैं. सीएम के तेवर देख अधिकारियों के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं. 

कौन हैं दीपक रावत? 

बता दें कि IAS दीपक रावत की फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम से बने पेज पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. उनकी गिनती देश के सबसे तेजतर्रार IAS अफसरों में होती है. YouTube पर उनके फील्ड विजिट के वीडियोज चर्चा में रहते हैं.

दीपक रावत का जन्म 1977 में मसूरी में हुआ था. स्कूली शिक्षा मसूरी से पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही उन्होंने UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी थी. पहले दो प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा क्लियर की. उनके पिता क्लर्क थे और माता गृहणी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement