बिल्ली ने इस शख्स को कैसे दिलाए 23 लाख रुपये?

एक बिल्‍ली पर आरोप लगा कि वह दूसरे जानवरों को परेशान करती है. बिल्ली के मालिक ने कोर्ट में लड़ाई लड़ी और फिर इस मामले में उन्‍हें 95 लाख रुपए मिले हैं.

Advertisement
वाशिंगटन में रहने वाली बिल्‍ली पर लगे थे संगीन आरोप (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे) वाशिंगटन में रहने वाली बिल्‍ली पर लगे थे संगीन आरोप (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • 95 लाख रुपए का मिला मुआवजा
  • अमेरिका के वाशिंगटन का है मामला
  • 2019 से चल रहा था केस

एक बिल्‍ली पर आरोप लगा कि वह दूसरे की प्रॉपर्टी में बिना अनुमति के दाखिल हो गई और वो दूसरे पालतू जानवरों को परेशान भी की. इसके बाद उस पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया. लेकिन अब बिल्ली के मालिक को 95 लाख रुपए का मुआवजा मिला है.

बिल्‍ली के मालिक को इस मामले में ₹ 95 लाख समझौते के बाद मिले हैं. इसमें वो ₹23 लाख भी शामिल हैं, जो बिल्‍ली के ऊपर बतौर जुर्माना लगाए गए थे. 

Advertisement

'न्‍यूजवीक' की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला अमेरिका के वाशिंगटन में सामने आया था. जिस बिल्‍ली के कारण ये घटना हुई, उसका नाम मिस्‍का है. इस बिल्‍ली की मालिक अन्‍ना डनेली के ऊपर 2019 में उनके पड़ोसियों ने केस दाखिल किया था.

इस महिला ने बिल्‍ली से की शादी, वजह कर देगी हैरान!
 
'किटी जेल' में रही थी बिल्‍ली 
दरअसल, पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि बिल्‍ली इधर-उधर घूमती है और जानवरों को तंग करती है. फिर बिल्‍ली को एनिमल कंट्रोल के लोग भी उठाकर ले गए थे, जिसके बाद वह 'किटी जेल' में रही. 

वकील ने बताया ऐति‍हासिक फैसला

डनेली को जुर्माना देने के लिए भी कहा गया था. फिर उन्‍होंने  सरकारी संस्‍थाओं पर मुकदमा दायर कर दिया. डनेली के वकील जॉन जिमरमैन ने फॉक्‍स 11 से बातचीत में कहा, 'ये वाकई एक ऐतिहासिक समझौता है, जिसमें वाशिंगटन की बिल्‍ली शामिल है. इस मामले में बिल्‍ली को दोषी बताने की कोशिश की गई थी.' 

Advertisement

वैसे इस फैसले को आने में तीन साल का समय लग गया. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा मिस्‍का ने दूसरे की संपत्ति में बिना इजाजत प्रवेश नहीं किया था और ना ही उसने पड़ोसियों को परेशान किया था. कोर्ट ने बिल्‍ली को बेकसूर घोषित किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement