कैसा ये इश्क है! जेल में बंद कैदी से मोहब्बत, रोज खत लिखती है लड़की

सवानाह और एलेक्स ‘Write A Prisoner’सेवा के जरिए एक दूसरे को खत लिखते हैं. दरअसल, एलेक्स अमेरिका की एक जेल में बंद है जो कि सवानाह के घर से 15 हजार किलोमीटर दूर है. सवानाह और एलेक्स को खतों को जरिए एक दूसरे से प्यार हो गया जबकि दोनों की कभी मुलाकार ही नहीं हुई.

Advertisement
महिला को हुआ कैदी से प्यार महिला को हुआ कैदी से प्यार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

आपने सुना होगा कि हमें अपना लाइफ पार्टनर अकसर ऐसी जगह मिल जाता है जहां हमें बिलकुल उम्मीद नहीं होती. सवानाह फीफर (Savannah Phyffer) नाम की महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन ये थोड़ा ज्यादा ही अजीब था. दरअसल पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की सवानाह एक FIFO वर्कर हैं और सालों से अलग- अलग रिश्तों में धोखा खाने के बाद उन्हें जो साथी मिला वह उनसे 15 हजार किलोमीटर दूर रह रहा है. इतना ही नहीं बल्कि वह तो एक जेल में कैदी है. 

Advertisement

29 साल की सवानाह के अनुसार उनके ब्वॉयफ्रेंड 31 साल के एलेक्स में वो सारी खूबियां हैं जो वह अपने पार्टनर में चाहती हैं. वो स्वीट है, केयरिंग है और उससे बहुत प्यार करता है.  बस एक ही दिक्कत है कि एलेक्स एक अमेरिकी कैदी है और नेवाडा जेल में उनसे 15 हजार किलोमीटर दूर रह रहा है.
 
दरअसल सवानाह और एलेक्स ‘Write A Prisoner’सेवा के जरिए एक दूसरे को खत लिखते हैं. ये एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए लोग अमेरिका की जेल में बंद कैदियों से खत लिखकर बातचीत कर सकते हैं. सवानाह ने बताया कि उसने अन्य कैदियों को भी खत लिखे थे जिनका कोई खास जवाब नहीं आया लेकिन एलेक्स ने मुझे वापस खत लिखा.

सवानाह ने बताया कि एलेक्स और मैंने खत में बातें करना जारी रखा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उससे प्यार हो जाएगा. खत लिखते- लिखते एक रोज हमने फोन पर बात की. एक दूसरे की आवाज सुनने के बाद हम और भी करीब आ गए. सवानाह ने बताया कि दिसंबर 2022 में हम रिश्ते में आ गए, जबकि हम आजतक कभी मिले ही नहीं हैं. हमें बस अपने आप मोहब्बत हो गई और अब हमने इस रिश्ते को पब्लिक कर दिया है.

Advertisement

एलेक्स जेल के लैंडलाइन फोन से रोजाना दिन में दो बार सवानाह को फोन करता है और जेल की ओर से कैदियों को दिए जाने वाले टैबलेट डिवाइस से उसे ईमेल करता है. सवानाह का कहना है कि वह इससे पहले इतने बेहतरीन रिश्ते में कभी नहीं रही. सबकुछ शानदार है और वह बहुत खुश है और एक दिन एलेक्स के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement