कहीं केकेआर और सीएसके लोगों के बीच चर्चा का विषय हैं. तो कहीं पर क्रिकेट फैंस इस उम्मीद पर मैच देख रहे हैं कि कुछ चमत्कार हो और बेंगलुरु साल 2024 की आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करे. जैसा देश का माहौल है सभी क्रिकेट और आईपीएल के रंग में रंगे हैं. इसलिए चाहे वो ब्रांड्स हों या फिर छोटे छोटे आउटलेट वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ ऐसा जरूर कर रहे हैं जो क्रिकेट या फिर ये कहें कि आईपीएल से जुड़ा हो.
'आईपीएल' से जुड़ी एक ऐसी ही तस्वीर इंटरनेट पर छाई है. वायरल तस्वीर को बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने शेयर करते हुए घोषणा की है कि इस आईपीएल उन्होंने अपनी सीट रिजर्व कर ली है.
जी हां सही सुना आपने. आनंद महिंद्रा ने आईपीएल से सम्बंधित एक मजेदार ट्वीट किया है. X पर किये गए अपने पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने न केवल भारतीय रचनात्मकता की तारीफ की है. बल्कि ये भी कहा है कि इस संडे मॉर्निंग आईपीएल को हाईएस्ट रेटिंग मिलेगी. मैंने संडे के लिए सीजन टिकट बुक कर लिया है.
बताते चलें कि यहां जिस आईपीएल की बात हो रही है उसका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है. बल्कि यहां जिक्र हो रहा है इडली प्रीमियर लीग का. जिसका आयोजन वर्ल्ड इडली डे के मौके पर चेन्नई के एक गीथम नाम के रेस्टोरेंट द्वारा किया जा रहा है.
बताया ये भी जा रहा है कि ये इडली प्रीमियर लीग 22 मार्च से शुरू हो चुकी है जोकि 7 अप्रैल तक रहेगी. आनंद महिंद्रा ने जो तस्वीर अपने फैंस से साझा की है वो इसी की है. चूंकि X पर ये पोस्ट किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं आनंद महिंद्रा ने किया था इसपर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है.
यूजर्स न केवल गीथम के इस आईडिया को पसंद का रहे हैं बल्कि ये भी कह रहे हैं कि चाहे वो कंपनियां हों या फिर आउटलेट उन्हें इतना ही क्रिएटिव होना चाहिए. वहीं X पर ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने दोहराया है कि अगर इस तस्वीर को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. तो जरूर इसे ऑर्गनाइज करने वाले रेस्टोरेंट में कोई बात होगी.
aajtak.in