Advertisement

ट्रेंडिंग

तलवार-चाकू से चंद सेकंड में हत्या, CCTV में द‍िखा शॉक‍िंग सीन

अक्षया नाथ
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • 1/5

एक शख्स सड़क पर खड़े होकर बात कर रहा था क‍ि तभी अचानक से 7 बदमाशों का गैंग हाथ में तलवार, चाकू लेक‍र आते हैं और कुछ ही सेकंड में उनका श‍िकार तड़प-तड़पकर दम तोड़ देता है. यह सारी घटना सीसीटीवी में र‍िकॉर्ड हो गई ज‍िसका वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना तम‍िलनाडु की राजधानी चेन्नई की है.

  • 2/5

चेन्नई में एक शॉक‍िंग करने वाला सीसीटीवी फूटेज तेजी से वायरल हो रहा है ज‍िसमें 28 साल के एक शख्स द‍िवाकर का कुछ लोग कत्ल करते द‍िख रहे हैं.

  • 3/5

यह घटना 27 फरवरी की है जहां सात लोगों के एक गैंग ने बेरहमी से सड़क पर खड़े शख्स द‍िवाकर की जान ली.

Advertisement
  • 4/5

द‍िवाकर पर भी हत्या के प्रयास के तीन केस दर्ज हैं. द‍िवाकर वर्तमान में चेन्नई के कास‍िमेडु पोर्ट पर वाटर कैन सप्लाई का काम करता था. घटना वाली रात भी वह पानी की कैन सप्लाई कर वापस घर आया था तभी सात लोगों की एक गैंग ने तलवार और चाकू से बेरहमी से हमला कर द‍िया.   

  • 5/5

कास‍िमेडु पुल‍िस जब स्पॉट पर पहुंची तो द‍िवाकर की हालत सीर‍ियस थी. उसे सरकारी हॉस्प‍िटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दिवाकर को मृत घोष‍ित कर द‍िया गया. पुल‍िस अब इस बात का पता लगा रही है क‍ि इस हत्या के पीछे की वजह क्या है?


Advertisement
Advertisement