Advertisement

ट्रेंडिंग

सड़क पर बेवजह घूम रहे थे बाइक सवार फिर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

aajtak.in
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ते हुए देख सरकार ने देश के कई जिलों में लॉकडाउन लागू है. सरकार की कोशिश है कि लोग कम से कम बाहर निकलें. ताकि कोरोना वायरस के संकम्रण को बढ़ने से रोका जा सके. जहां कई जगह लोग इस फैसले को मान रहें हैं तो वहीं कई जगह इस फैसले का लोग उल्लंघन करते नजर आए. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/5

कोरोना वायरस के चलते बिहार में भी लॉक डाउन किया गया है. लेकिन लॉकडाउन के बाद भी कई लोग कई जगह घूमते नजर आए. वहीं पटना बस स्टैंड पर कई लोग बेवजह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर इधर-उधर निकलते नजर आए जिसको देखते हुए पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार लोगों पर लाठियां बरसाईं.

  • 3/5

पुलिस लगातार जगह-जगह जाकर लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील कर रही है. पर फिर भी कई लोग अपने  घरों से बाहर निकलने में बाज नहीं आ रहे. कई लोग बिना वजह घर से बाहर निकल रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

सरकार ने बिहार के मीठापुर बस स्टैंड, जक्कनपुर थाना के पास कई पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात हैं ताकि बिहार में जो लॉकडाउन हुआ है उसे पालन किया जाए. वहीं सरकार ने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना से लड़ना है तो सामाजिक दूरी बनाकर रखें. इन बातों का असर न होने की वजह पुलिस भी सख्ती और बल प्रयोग कर रही है और बेजवह घर से बाहर निकलने वालों पर लाठियां भांज रही है.

  • 5/5

बता दें, बिहार में रविवार को कोरोना वायरस से हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. वहीं देश के अन्य राज्य जैसे राजस्थान और उत्तराखंड में भी 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement