कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिसे देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक नेवला कोबरे के सामने अपनी जान बचाते हुए जबरदस्त छलांग लगा रहा है.
दरअसल, ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसंता नंदा ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, 'जीने की कला'. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
वीडियो में दिख रहा है कि कोबरा छिप कर बैठा हुआ था और नेवला जैसे ही सामने से निकला वह उस पर झपट पड़ा. इसके बाद नेवले ने छलांग लगा दी.
नेवले की छलांग देखकर हर कोई हैरान रह गया. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.