Advertisement

ट्रेंडिंग

जागरूकता के लिए अनोखी मुहिम, सड़क पर बनाई कोरोना पेंटिंग

उदय गुप्ता
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST
  • 1/5

पूरे देश में कोरोना के खात्मे की लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए देशव्यापी स्तर पर दूसरे फेज का लॉकडाउन भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूरा सरकारी अमला लगातार जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन अभी भी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं और बिना वजह सड़कों पर घूम रहे हैं.

  • 2/5

ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक अनोखी मुहिम चलाई जा रही है. यहां सड़कों पर कोरोना पेंटिंग बनाकर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. ये अनोखा अभियान चंदौली जिले के दीनदयाल नगर में चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत शहर के हर चौराहे पर कोरोना की पेंटिंग बनाई जा रही है. इसके साथ ही स्लोगन भी लिखा गया है कि 'घर में रहे, सुरक्षित रहें और लॉक डाउन के नियमों का पालन करें.'

  • 3/5

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मनाही है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने की अपील की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करने के लिए देश के प्रधानमंत्री भी लगातार अपील कर रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर तफरी कर रहे हैं और लॉकडाउन तोड़ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

ऐसे ही लोगों को जागरूक करने की गरज से दीनदयाल नगर के कुछ नौजवान शहर के चौराहों पर कोरोना पेंटिंग करवा रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का पालन कर कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं. पेंटिंग करने वाले नंद गोपाल सिंह का कहना है, 'सरकार की अपील बावजूद भी रोड पर कितनी जनता घूम रही है. इसी कारण से हम लोग हर चौराहे पर पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.'

  • 5/5

पेंटिंग कराने वाले बृजेश कुमार का कहना है, 'हम लोग मिलकर हर प्रमुख चौराहों पर चित्रकारी कर यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री समेत तमाम लोग आग्रह कर रहे हैं कि लॉकडाउन का पालन करें. लेकिन फिर भी कुछ लोग मान नहीं रहे हैं और महामारी बढ़ती जा रही है. हम उन लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि लॉकडाउन का पालन करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें तभी इस महामारी से हम लोग निजात पा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement