लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन की सबसे बड़ी खबर शराब बन गई. देश के तमाम हिस्सों में करीब 40 दिनों बाद शराब दुकानें खोली गईं तो हालात आउट ऑफ कंट्रोल थे. शटर खुलने से पहले ही शराब की दुकानों के बाहर लंबी- लंबी कतारें लग गई थीं. कई जगहों पर तो डेढ़ किलोमीटर तक की लाइनें देखी गईं. अफरा-तफरी और भीड़ देखकर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए तो लाठी भी चलानी पड़ी.
(Photo PTI)
दरअसल तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने शराब समेत कई गैर जरूरी चीजों की दुकानें खोलने की इजाजत दी. लेकिन आज के हालात देखकर डर ये है कि कमाई की चिंता, महामारी का खतरा और ना बढ़ा दे. शराब की दुकान का शटर क्या खुला, लोग मानो सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना, लॉकडाउन को ही भूल गए. पीने से पहले शराब पाने का ये नशा कोरोना की दावत देता दिखाई दे रहा है.
(Photo PTI)
शराब पाने की ऐसी दीवानगी थी कि सुबह 6 बजे से बंद दुकानों के बाहर कतारें लग गईं. सोशल डिस्टेंसिंग को कुचलते हुए शराब की बिक्री शुरू हो गई. कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग गईं. कहीं- कहीं तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. दिल्ली के झील चौक पर इतनी भीड़ बढ़ गई कि पुलिस को दुकान बंद करवानी पड़ी. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, लगभग देश के हर शहर से ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं.
(Photo PTI)
सरकारी आदेश में साफ-साफ कहा गया कि शराब की दुकानों पर भीड़ नहीं लगेगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. एक वक्त में 5 ही लोग दुकान पर हो सकते हैं. लेकिन जो तस्वीरें आई हैं. वो नियमों को नशे में उड़ा रही हैं. शराब की बिक्री का आलम ये हैं कि एक एक शख्स कई बोतलें ले जाने को बेताब दिखा.
(Photo PTI)
शराब की दुकानों पर मची अफरा-तफरी का यही नतीजा हुआ कि पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने वाइन की सभी दुकानें बंद करा दीं. नोएडा के डीएम ने भी साफ कह दिया कि अगर शराब की दुकान पर नियम तोड़े गए तो एक्शन होगा. पुणे में भी जब शराब की दुकान पर भीड़ बेकाबू हुई तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
(Photo PTI)
यूपी के लखीमपुरम में तो लोग बोरे में भरकर शराब की बोतले ले जाने लगे. लखनऊ में पुलिस को मौके पर पहुंचकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाना पड़ा. कर्नाटक के हासन में शराब की दुकान खुलने से पहले बकायदा मंत्र पढ़े गए. नोएडा की एक शराब दुकान का शटर जैसे ही ऊपर उठा लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया.
(Photo ANI)
40 दिन बाद जैसे ही शराब की दुकानें खुलीं. गले तर करने वाले उमड़ पड़े. शराब खरीदने की ऐसी दीवानगी ऐसी कि सुबह दुकान खुलने से पहले कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग गईं. जाम की तलब ऐसी मची कि सोशल डिस्टेंसिंग तमाशा बन गई. दिल्ली में कई जगह शराब की दुकान पर मेला लग गया. तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी. कुछ जगहों पर तो शराब की दुकान का शटर ही गिराना पड़ा. लेकिन लोगों में शराब की तलब देख ऐसा लग रहा था मानो उनके कोरोना का डर है ही नहीं.
(Photo ANI)