Advertisement

ट्रेंडिंग

वाराणसी: PPE किट पहनकर बेचा जा रहा है मशहूर बनारसी पान

रोशन जायसवाल
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 1/5

कोरोना काल में जहां एक तरफ देश के कई हिस्सों से लापरवाही देखने को मिलती है तो वहीं बनारसी पान के लिए मशहूर वाराणसी की दुकानों पर पीपीई किट पहनकर पान बेचा जा रहा है.

  • 2/5

दरअसल, वाराणसी के रविंद्रपुरी इलाके में पीपीई किट पहनकर पूरे दिन पान बेचा जा रहा है. पीपीई किट पहने पान विक्रेता विकास चौरसिया ने बताया कि वे पीपीई किट इसलिए पहने हैं ताकि खुद को और लोगों को भी सुरक्षित रखते हुए अपनी दुकानदारी कर सकें.

  • 3/5

हालांकि विकास का यह भी कहना है कि पीपीई किट के पहनने से बेइंतहा गर्मी लगती है. वे बताते हैं कि वे पैसे और पान लेने वाले के हाथ तक को भी सैनिटाइज करते रहते हैं. विकास चौरसिया बताते हैं कि वे अपने अन्य पान विक्रेता भाइयों को भी संदेश दे रहें हैं कि अगर पीपीई किट न पहन सकें तो पूरी सावधानी के साथ मास्क, ग्लव्स और फेस शील्ड पहनकर पान बेचें.

Advertisement
  • 4/5

दिलचस्प ये भी है कि पान के शौकीन विकास की दुकान पर पान खाने के लिए दूर से चले आते हैं. एक पान शौकीन वीरेंद्र का कहना है कि सुरक्षित जगहों पर ही लोग पान खाकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे पान विक्रेताओं से लोगों को सीख लेने की जरूरत है कि जब एक छोटा सा दुकानदार सुरक्षा का ख्याल रख रहा है तो अन्य को भी रखना चाहिए.

  • 5/5

स्थानीय लोग भी इस पान की दुकान में दिलचस्पी ले रहे हैं. फिलहाल कोरोनाकाल में ऐसा काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन यह पान वाला मिसाल पेश कर रहा है.

Advertisement
Advertisement