Advertisement

ट्रेंडिंग

MP: पर‍िजनों ने घर से भागी युवती को अपनाने से किया इनकार, पुल‍िस ने थाना परिसर में कराई शादी

रावेंद्र शुक्ला
  • शहडोल ,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • 1/6

एमपी में शहडोल जिले के गोहपारु थाने में एक अजीब तरह का मामला पहुंचा. यह मामला आपराधिक नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का है जहां कुछ दिन पहले एक बालिग युवक-युवती घर से लापता हो गए थे.
 

  • 2/6

दोनो पक्षों ने अपने-अपने बच्चों की गुमशुदगी की र‍िपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई. पड़ताल के बाद दोनों को पुल‍िस ने पकड़ ल‍िया और परिजनों के हवाले करने लगे तो लड़की के परिजन युवती को अपने पास स्वीकार करने से इनकार करने लगे.

  • 3/6

फिर पुलिस ने यहां अलग भूमिका निभाते हुए थाना परिसर में भगवान के मंदिर में युवक-युवती की शादी रचा दी.
 

Advertisement
  • 4/6

दरअसल, गोहपारु थाना क्षेत्र में पकरिया ग्राम के कुछ लोगों ने 27 अप्रैल को उनकी बालिग बेटी के गुम हो जाने की शिकायत की थी जिस पर लड़की की गुमशुदगी की र‍िपोर्ट दर्ज की गई. 

  • 5/6

कुछ देर बाद ग्राम पैलवाह से एक परिवार अपने बाल‍िग बेटे के गुम हो जाने की श‍िकायत लेकर इसी थाने में आया. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और पड़ताल में जुट गई जिसके बाद पुलिस ने 30 अप्रैल को दोनों युवक-युवती को पकड़ कर परिजनों के हवाले किया तो युवती के परिजनों ने युवती को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

  • 6/6

युवती की परिजनों द्वारा अस्वीकार करने पर वहीं थाना पर‍िसर में बने मंद‍िर में मंत्रोच्चारण के साथ दोनों युवक-युवती को शादी के बंधन में बांध दिया गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement