दिल्ली के विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है और बीजेपी विपक्ष में खड़ी नजर आ रही है. इस पर सोशल मीडिया पर रिएक्शनों की बाढ़ सी आ गई है. ट्विटर पर #DelhiElectionResults और #DelhiResults ट्रेंड कर रहे हैं. (Photo: Twitter)
सोशल मीडिया पर दिल्ली का छोटा मफलरमैन छा गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की शुरूआती इमेज कुछ इसी तरह बनी थी. (Photo: Twitter)
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) के नतीजे अब साफ होते दिख रहे हैं. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. (Photo: Twitter)
रुझानों के बाद भाजपा और कांग्रेस ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है. कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी जीरो पर सिमटती नजर आ रही है. 1998 में 52, 2003 में 47, 2008 में 43 सीट जीतकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस का पतन 2013 से शुरू हो गया था. 2013 में कांग्रेस को 8 सीटें मिलीं, 2015 में शून्य और अब 2020 में भी शून्य सीट ही नजर आ रही हैं. (Photo: Twitter)
रविवार को दिल्ली चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि चुनावों में 62.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो लोकसभा चुनाव 2019 से 2 प्रतिशत ज्यादा है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने वोटिंग प्रतिशत में देरी करने को लेकर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था. (Photo: Twitter)
दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू गई. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हुआ था. चुनावों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर है. (Photo: Twitter)
दिल्ली में 81,05,236 पुरुष मतदाता, 66,80,277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए थे. (Photo: Twitter)