Advertisement

ट्रेंडिंग

महिला T20 वर्ल्ड कप फाइनल में मौजूद था कोरोना पीड़ित, हुई पुष्टि

aajtak.in
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 1/10

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान दर्शकों के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति भी बैठा था. इस बात की पुष्टि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) प्रंबधन ने ट्वीट कर कही है. ट्वीट में एमसीजी ने कहा है कि फाइनल मैच में एक कोरोना संक्रमित दर्शक था लेकिन उनसे अन्य लोगों को संक्रमित किया होगा इसका खतरा कम है. (फोटोः T20WC)
आजतक ने पहले ही बताई थी खबर - पढ़ें यहां

  • 2/10

महिला T20 वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हुआ था. यहां कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज भी हैं. यही इतना नहीं कोरोना के 70 मरीजों का इलाज करने वाला एक डॉक्टर भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुका है. (फोटोः T20WC)

  • 3/10

इस मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार महिला टी-20 खिताब अपने नाम किया था. इस मैच को देखने के लिए 86174 लोग पहुंचे थे जो कि किसी महिला क्रिकेट मैच को देखने आए दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या हैं. (फोटोः T20WC)

Advertisement
  • 4/10

आपको बता दें कि कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में सार्वजनिक सभाएं, सेमिनार, खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में महिला T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच खेला गया.

  • 5/10

स्वास्थ्य और जन सेवा विभाग ने संबंधित व्यक्ति को इलाज कराने की सलाह दी है. इससे आसपास की जनता और स्टाफ के बीच कोविड-19 के फैलने को कम जोखिम के रूप में वर्गीकृत किया है. (फोटोः ट्विटर)

  • 6/10

यह व्यक्ति एमसीजी के सेक्शन ए42 में नार्दर्न स्टैंड के लेवल 2 पर बैठा था. स्वास्थ्य एवं जन सेवा विभाग ने सलाह दी है कि एन42 में बैठे लोग अपनी सामान्य दिनचर्या जारी रखें और साफ-सफाई पर अधिक ध्यान दें. साथ ही कहा गया है कि खांसी-जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर डाक्टर से सलाह लें. (फोटोः पीटीआई)

Advertisement
  • 7/10

न्यूज.कॉम.एयू के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में अभी कोरोनावायरस से संक्रमित 112 लोग हैं. जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • 8/10

महिला T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच मेलबर्न में हुआ था. मेलबर्न विक्टोरिया प्रांत की राजधानी है. विक्टोरिया प्रांत में कुल 11 संक्रमित लोग हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 9/10

लेकिन मेलबर्न में रहने वाले एक डॉक्टर को भी कोरोना का संक्रमण हो चुका है. इस डॉक्टर ने ऑस्ट्रेलिया में कुल कोरोना 70 मरीजों को मालवर्न रोड स्थित द टूरक क्लीनिक में देखा था. इसके बाद खुद बीमार हो गए हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 10/10

अब इस डॉक्टर ने खुद को मेलबर्न के स्थित अपने घर में बंद कर लिया है. ताकि यह किसी और को संक्रमित न करे. (फोटोः एमसीजी)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement