सस्ते में करनी है गोवा की सैर, इस सीजन में बनाएं प्लान, होटल के रेट भी हो जाते हैं कम

ऑफ-सीजन में गोवा के होटल और गेस्टहाउस के रेट्स 50-70% तक कम हो जाते हैं. इसका मुख्य कारण है टूरिस्टों की कम संख्या. बारिश की वजह से ज्यादातर लोग गोवा आने से बचते हैं.

Advertisement
कम बजट में गोवा की यात्रा (Photo-ITG) कम बजट में गोवा की यात्रा (Photo-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

गोवा का नाम सुनते ही मन में समुद्र की लहरों, सुनहरे बीच, और रंग-बिरंगी नाइटलाइफ की तस्वीरें जहन में आती हैं. भारत का यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन हर साल लाखों लोगों को अपनी ओर खींचता है, जो अपनी तनाव भरी जिंदगी से दूर कुछ पल शांति और प्रकृति के बीच बिताना चाहते हैं. लेकिन गोवा की चमक-दमक और भीड़-भाड़ के बीच अगर आप कम बजट में इस खूबसूरत जगह का मजा लेना चाहते हैं, तो ऑफ-सीजन आपके लिए परफेक्ट है. इस दौरान न सिर्फ होटल के रेट्स आधे से भी कम हो जाते हैं, बल्कि आप गोवा की प्राकृतिक खूबसूरती को एक अलग अंदाज में देख सकते हैं, आइए, जानते हैं गोवा में ऑफ-सीजन के बारे में और कैसे आप इसे अपने बजट में इंजॉय कर सकते हैं.

Advertisement

गोवा में कब होता है ऑफ सीजन?

गोवा में ऑफ-सीजन मई से सितंबर तक माना जाता है, खासकर जुलाई और अगस्त में जब मॉनसून अपने चरम पर होता है. इस दौरान बारिश की वजह से टूरिस्टों की संख्या काफी कम हो जाती है. समुद्र की लहरें तेज होती हैं, जिसके कारण तैरना या वाटर स्पोर्ट्स जैसे स्कूबा डाइविंग, जेट स्की, या पैरासेलिंग करना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, मानसून गोवा की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता को दोगुना कर देता है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जादू से कम नहीं.  इसके उलट, पीक सीजन नवंबर से मार्च तक होता है, जब मौसम ठंडा और सुखद होता है. इस समय गोवा में टूरिस्टों की भारी भीड़ होती है, खासकर क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान, जिससे होटल और फ्लाइट्स के दाम आसमान छूते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 हजार में घूम आएं फूलों की इस घाटी में... जन्नत से कम नहीं यह जगह

होटल के रेट्स क्यों हो जाते हैं सस्ते?

ऑफ-सीजन में गोवा के होटल और गेस्टहाउस के रेट्स 50-70% तक कम हो जाते हैं. इसका मुख्य कारण है टूरिस्टों की कम संख्या. बारिश की वजह से ज्यादातर लोग गोवा आने से बचते हैं, जिससे होटल्स में कमरे खाली रह जाते हैं. होटल वाले इस दौरान सस्ते पैकेज और डिस्काउंट ऑफर करते हैं ताकि ग्राहकों को आकर्षित कर सकें. गोवा में हजारों होटल्स, गेस्टहाउस, और रिसॉर्ट्स हैं, और ऑफ-सीजन में ये एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन में सस्ते दाम ऑफर करते हैं.

पीक सीजन: एक अच्छे होटल का रूम 3000-5000 रुपए/रात हो सकता है.
ऑफ-सीजन: रूम 600-1500 रुपए/रात में मिल सकता है.
बजट ऑप्शन्स: हॉस्टल्स, गेस्टहाउस, या Airbnb जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 300-800 रुपए/रात में भी रहने की जगह मिल जाती है.
अगर आप ग्रुप में जा रहे हैं, तो किराए को बांटकर और भी सस्ते में रह सकते हैं. इसके अलावा, कई होटल्स लंबे स्टे (3-5 दिन) के लिए एक्स्ट्रा डिस्काउंट देते हैं.

ऑफ-सीजन कम बजट में इस खूबसूरत डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करने का शानदार मौका देता है. सस्ते होटल्स, स्वादिष्ट लोकल फूड, और मानसून की हरियाली आपके ट्रिप को यादगार बना सकती है. बस कुछ सावधानियां बरतें, जैसे बारिश की तैयारी और समुद्र में सावधानी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शिमला, मनाली ही नहीं इन गांवों की भी करें सैर, जहां प्रकृति और संस्कृति का होता है संगम

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement