अगस्त के महीने में दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन

अगस्त के महीने में दोस्तों के साथ घूमने के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं, तो देश के ये पांच डेस्टिनेशन आपको घूमने के साथ-साथ प्रकृति के अनोखे नजारों से रूबरु कराएंगें.

Advertisement
दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह (Photo-Uttrakhand Tourism) दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह (Photo-Uttrakhand Tourism)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

अगस्त का महीना दोस्तों के साथ घूमने के लिए बहुत खास होता है, इस महीने में फ्रेंडशिप डे भी पड़ता है और साथ ही मानसून में दोस्तों के साथ घूमने का मजा ही अलग होता है. अगर आप अपने दोस्तों के साथ बिंदास घूमने की सोच रहे हैं और लोकेशन नहीं चुन पा रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ऑफबीट डेस्टिनेशन, जहां एक बार तो दोस्तों के साथ जाना बनता है. भारत में कई ऑफबीट डेस्टिनेशन हैं, जो ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. 

Advertisement

तोश, हिमाचल प्रदेश

वैसे तो आप हिमाचल में शिमला, मनाली, धर्मशाला गए होंगे, लेकिन हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है तोश, जो कसोल के पास पार्वती घाटी में कुदरत का तोहफा है. यहां की हरियाली, झरने और शांत माहौल दोस्तों के साथ कैंपिंग और ट्रेकिंग के लिए शानदार है. रात को कैंपफायर और तारों से भरा आसमान आपकी ट्रिप को यादगार बना सकता है. ये गांव समुद्र तट से 2400 मीटर की उंचाई पर बसा है.  

कैसे जाएं तोश

तोश जाने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा कुल्लू-मनाली का है, जो तोश से लगभग 50 किमी दूर है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु से भुंतर के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. यहां से आप टैक्सी या बस लेकर तोश पहुंच सकते हैं. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो नजदीकी रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन, जो तोश से लगभग 50 किमी दूर है, दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य प्रमुख शहरों से पठानकोट तक ट्रेन लें, फिर जोगिंदर नगर के लिए संकरी गेज ट्रेन ले सकते हैं. 
जोगिंदर नगर से मणिकरण तक टैक्सी या बस लें, फिर मणिकरण से बारशैनी और वहां से तोश तक ट्रेक करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विदेश जाने का नहीं है बजट, सस्ते में देख आएं राजस्थान का ये 'मिनी मालदीव'


चोपता, उत्तराखंड

चोपता उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं. अगस्त में यहां के हरे-भरे मीडोज और हल्की बारिश का नजारा गजब का होता है. तुंगनाथ और चंद्रशिला ट्रेक दोस्तों के साथ रोमांच के लिए बेस्ट हैं. हिमालय की गोद में बसा एक शांत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थल है, जो समुद्र तल से करीब 2,680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां की हरियाली, बर्फ से ढके पहाड़, और शांत वातावरण पर्यटकों और ट्रेकर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. 

कैसे पहुंचे चोपता?


नजदीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून का है जो यहां से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है. नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश या हरिद्वार का है जो 200-225 किलोमीटर दूर है. अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं, तो ये ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून और दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह जुड़ा है. टैक्सी या बस से उखीमठ तक पहुंचकर चोपता जाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: सस्ते में करें मलेशिया-सिंगापुर की सैर, 7 दिनों की होगी ट्रिप, जानें खर्च और टूर बुकिंग डिटेल्स


डिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क, असम

डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान असम के तिनसुकिया और डिब्रूगढ़ जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर स्थित एक जैव विविधता से समृद्ध राष्ट्रीय उद्यान और बायोस्फीयर रिजर्व है. यह 340 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता, दुर्लभ वन्यजीवों, और अद्वितीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए प्रसिद्ध है. यह विश्व के 19 जैव विविधता हॉटस्पॉट में से एक है. 

Advertisement

 कैसे जाएं डिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क? 


अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं, तो नजदीकी हवाई अड्डा डिब्रूगढ़ (मोहनबारी) हवाई अड्डा है. जो यहां से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर बसा है. दिल्ली, कोलकाता, या गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ तक फ्लाइट है. वहां से टैक्सी या बस से गुईजान घाट या सैखोवा तक जा सकते हैं. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो नजदीकी रेलवे स्टेशन तिनसुकिया है, जो यहां से 12 किलोमीटर दूर है. 

यह भी पढ़ें: मानसून में हिमालय की सैर, लद्दाख से उत्तराखंड तक...ये हैं बेस्ट ट्रेकिंग डेस्टिनेशन

वागामोन, केरल


 वागामोन केरल का एक शांति वाला हिल स्टेशन है, जो चाय के बागानों और झरनों के लिए प्रसिद्ध है. अगस्त में कोहरा और हरियाली इसे कुदरत का एक बेहतरीन ऑफबीट डेस्टिनेशन बनाता हैं. पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और पिकनिक के लिए ये जगह दोस्तों के साथ मस्ती के लिए परफेक्ट है. यहां कोच्चि से बस या टैक्सी से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

वागामोन कैसे पहुंचें?

अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो नजदीकी हवाई अड्डा कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो वागामोन से करीब 94- किलोमीटर दूर है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और अन्य प्रमुख शहरों से कोचीन के लिए नियमित उड़ानें हैं. एयरपोर्ट से वागामोन तक टैक्सी या बस से जा सकते हैं. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो नजदीकी रेलवे स्टेशन कोट्टायम रेलवे स्टेशन है जो वागामोन से करीब 64 किमी दूर है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोलो ट्रिप जो बदल देगी आपकी जिंदगी, अकेले घूमना क्यों जरूरी?

जम्पुई, त्रिपुरा

जम्पुई हिल्स, त्रिपुरा के उत्तरी त्रिपुरा जिले में मिज़ो पहाड़ियों का हिस्सा है, जिसे "इटरनल हिल्स ऑफ स्प्रिंग" के नाम से जाना जाता है. यह समुद्र तल से करीब 1,000 मीटर (3,000 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है और अपने शांत वातावरण, हरे-भरे जंगल, संतरे के बाग, और सुंदर ऑर्किड के लिए प्रसिद्ध है. यह मिजोरम की सीमा से सटा हुआ है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता, सूर्योदय-सूर्यास्त के दृश्य, और मिज़ो संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. 

कैसे पहुंचे जम्पुई?

नजदीकी हवाई अड्डा महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट अगरतला है, जो जम्पुई हिल्स से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है.
दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, या बेंगलुरु से अगरतला के लिए उड़ानें हैं. यहां से आप टैक्सी लेकर जा सकते हैं. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो नजदीकी रेलवे स्टेशन धरमनगर (70 किमी), पेनचार्थल (55-60 किमी) और कुमारघाट (50-70 किमी) है. यहां से आप टैक्सी लेकर जम्पुई जा सकते हैं. 
 
यह भी पढ़ें: सस्ते में करनी है गोवा की सैर, इस सीजन में बनाएं प्लान, होटल के रेट भी हो जाते हैं कम

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement