हिमालय की गोद में बसा दार्जलिंग, टाइगर हिल से टॉय ट्रेन तक... रोमांचक सफर

दार्जलिंग ऐसा शहर हैं जो आज भी अपने परंपरा को समेटे हुए है. समुद्र तल से 6 हजार 700 फीट उंचाई पर स्थित दार्जलिंग ईस्टर्न हिमालय की पहाड़ों पर बसा है. यहां की खासियत ये है कि यहां पहाड़ों में भी ट्रेन चलती है. यहां पर भारत से सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है.

Advertisement
कैसे जाएं दार्जलिंग? कैसे जाएं दार्जलिंग?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

वेस्ट बंगाल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन दार्जलिंग दुनिया भर में मशहूर है. हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं. यहां का मौसम, टॉय ट्रेन और चाय बागानों की खूशबू लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. समुद्र तल से 6 हजार 700 फीट उंचाई पर स्थित दार्जलिंग ईस्टर्न हिमालय की पहाड़ों पर बसा है. यहां की खासियत ये है कि यहां पहाड़ों में भी ट्रेन चलती है. यहां पर भारत से सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है. ये ऐसा शहर है जहां आज भी स्टिम इंजन आपको मिल जाएंगे. खास बात ये है कि इसमें कई इंजन 100 साल से भी पुराने हैं. 

Advertisement

यहां की ट्रेन जर्नी लोगों के लिए जीवनभर का यादगार अनुभव है, ये ऐसा शहर हैं जो आज भी अपने परंपरा को समेटे हुए है. नेपाल के करीब होने की वजह से लोग यहां नेपाली बोलते हुए भी नजर आएंगे. इसके अलावा बंगाली और हिंदी भाषा भी लोग बोलते हैं. कुछ स्थानीय समुदाय के लोग तिब्बती और लेप्चा जैसी भाषाएं बोलते हैं. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान के लोगों को दक्षिण भारत घूमने का मौका, IRCTC की धार्मिक यात्रा, सीकर से चलेगी ट्रेन

कैसे जाएं दार्जलिंग ?

अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो यहां का सबसे करीबी एयरपोर्ट बागडोगरा है. एयरपोर्ट से दार्जलिंग की दूरी करीब 70 किलोमीटर है. अगर आप टैक्सी से जाना चाहते हैं तो 3500 रुपये से 4000 रुपये तक खर्च करने होगे. वहीं अगर आप शेयर टैक्सी लेंगे तो 400 रुपये से 450 रुपये तक खर्च करने होंगे.  अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो करीबी रेलवे स्टेशन सिलीगुड़ी न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) है. देश के करीब सभी प्रमुख शहरों से रेल मार्ग से जुड़ा है. NJP से आप शेयर टैक्सी लेकर 400 रुपये में  दार्जलिंग पहुंच जाएंगे. वैसे NJP से दार्जलिंग के लिए टॉय ट्रेन भी चलती है, जिसका सफर काफी एडवेंचरस होता है. टॉय ट्रेन में फर्स्ट क्लास के टिकट की कीमत है 1400 रुपये. हालांकि टॉय ट्रेन से सफर में 7 घंटे लग जाते हैं और अगर आप टैक्सी से जाते हैं तो सिर्फ 3 घंटे लगते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mansarovar Yatra: 6 साल बाद आज से कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानिए रूट, पेपरवर्क और जरूरी डिटेल

दार्जलिंग में कहां घूमें?

विक्टोरिया वॉटर फॉल दार्जलिंग के खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है, ये झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऊंचाई से गिरते पानी के लिए प्रसिद्ध है. शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर बसा ये फॉल घूमने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.

टाइगर हिल

करीब 8500 फीट की ऊंचाई पर बसे टाइगर हिल की बर्फ से ढकी पहाड़ियां टूरिस्टों को काफी पसंद आती हैं. इस लोकेशन से काजीरंगा का खूबसूरत नजारा दिखता है. यहां सूर्योदय देखने के लिए लोग सुबह 4 बजे पहुंच जाते हैं. 

गोम्बू रॉक 

ये दार्जलिंग का खूबसूरत व्यू प्वाइंट है, यहां से पूरा दार्जलिंग शहर नजर आता है. गोम्बू रॉक का नाम नवांग गोम्बू के नाम पर पड़ा था. ये जगह रॉक क्लाइंबिंग के मशहूर है. 

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025 Date: 3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ की यात्रा, यहां से जानें क्या है रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस


दार्जलिंग में कहां ठहरे?

अगर आप शहर में रहना चाहते हैं तो मॉल रोड पर होटल ले सकते हैं. यहां 2 हजार रुपये प्रति दिन के किराए पर होटल में रुम ले सकते हैं. बाकी आप अपने बजट के हिसाब से महंगे होटल भी ले सकते हैं.  दार्जलिंग घूमने के लिए आपको टैक्सी के अलावा स्कूटी और बाइक की सुविधा मिलेगी. स्कूटी और बाइक का एक दिन का किराया 700 रुपय पड़ता है तो वहीं टैक्सी का किराया 2500 रुपये प्रति दिन है.

Advertisement

  
 यह भी पढ़ें: जुलाई के महीने में सिर्फ 5 हजार में घूम आएं ये पांच हिल स्टेशन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement