राजस्थान के लोगों को दक्षिण भारत के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का मौका मिलने वाला है.आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन 13 अगस्त को सीकर जक्शन से चलेगी और जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ से होकर जाएगी. इस यात्रा के दौरान लोगों को मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और तिरुपति बालाजी जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने का मौका मिलेगा. ये यात्रा 12 दिनों की होगी.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में इकॉनमी एसी और नॉन एसी कोच, किचन कार, बायो टॉयलेट्स जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. इकॉनमी कैटेगरी का किराया 26,995 रुपये होगा, जिसमें नॉन एसी ट्रेन यात्रा, नॉन एसी आवास और नॉन एसी बसों की सुविधा होगी.वहीं स्टैंडर्ड कैटेगरी का रेट 38,635 रुपये होगा. जिसमें एसी ट्रेन यात्रा, नॉन एसी आवास और नॉन एसी बसों की सुविधा मिलेगी. कंफर्ट कैटेगरी का रेट 51,075 रुपये होगा, जिसमें आवास से लेकर बस तक एसी सुविधाएं मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: 3 जुलाई से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा, जानिए कैसे करें बाबा बर्फानी के दर्शन, कितना आएगा खर्चा?
ये यात्रा 13 अगस्त को सीकर से शुरू होगी और ट्रेन 15 अगस्त को रामेश्वरम पहुंचेगी. यहां यात्रियों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा होगी.16 अगस्त को रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा और रात को रामेश्वरम में ही रुकने की व्यवस्था होगी. ट्रेन 17 अगस्त को मदुरै के लिए निकलेगी और शाम को मीनाक्षी मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा. उसी दिन रात को ट्रेन कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी. 18 अगस्त को ट्रेन कन्याकुमारी पहुंचेगी. दिन नें यात्रियों को कन्याकुमारी घूमने का मौका मिलेगा.रात को ट्रेन रेणीगुंटा स्टेशन जाएगी. 19 अगस्त को ट्रेन मरकापुर स्टेशन पहुंचेगी. 20 अगस्त को यात्रियों को तिरुपति बाला जी के दर्शन का मौका मिलेगा. 21 अगस्त क रेणीगुंटा स्टेशन से ट्रेन मरकापुर स्टेशन के लिए निकलेगी.
22 अगस्त को यात्रियों को मरकापुर में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा. उसी दिन रात में ट्रेन वापसी करेगी और जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़ होते हुए 24 अगस्त को यात्रा सीकर में समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें: 6 हजार में केदारनाथ धाम में दर्शन, जानिए यात्रा का पूरा बजट प्लान
aajtak.in