सिर्फ बैट और बॉल नहीं, ये टेक्नोलॉजी दोगुना करती हैं वर्ल्ड कप का मजा, यहां जानें नाम

आज हम आपको क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं. इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के बाद टीवी, मोबाइल, लैपटॉप या फिर किसी भी डिजिटल स्क्रीन पर मैच देखने का एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल हो जाता है. आइए एक-एक करके इन टेक्नोलॉजी और उनके काम के बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

Advertisement
क्रिकेट मैच में स्मार्ट बॉल होती है यूज़. क्रिकेट मैच में स्मार्ट बॉल होती है यूज़.

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

ICC Cricket World Cup: भारत और क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन (19 नवंबर) बहुत ही खास है. आज ICC Cricket World Cup 2023 का फाइनल मैच है. इसमें भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है.

क्रिकेट मैच को आपने टीवी पर जरूर देखा होगा, जहां पूरे स्टेडियम का हाल बताने से लेकर बैट्समैन, बॉलर और फील्डर आदि को दिखाया जाता है. क्या कभी आपने सोचा है कि वर्ल्ड कप या फिर अन्य क्रिकेट मैच के दौरान किस-किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते वक्त कोहली ने कलाई पर बांध रखा था ये डिवाइस, हैरान कर देंगे फीचर्स

आज हम आपको क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं. इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के बाद टीवी, मोबाइल, लैपटॉप या फिर किसी भी डिजिटल स्क्रीन पर मैच देखने का एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल हो जाता है. आइए इन टेक्नोलॉजी के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप में यूज़ होने वाली टेक्नोलॉजी 

>>  स्मार्ट बॉल टेक्नोलॉजीः क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान होने वाले मैच में स्मार्ट बॉल टेक्नोलॉजी का यूज़ किया जाता है. इससे बॉल स्पीड और स्विंग आदि की जानकारी मिलती है. इससे टीम को बेहतर रणनीति तैयार करने में भी मदद मिलती है. इस तरह की पहली स्मार्ट बॉल 2019/2020 के दौरान पेश की थी.

Advertisement

>> Speed guns का भी यूज़ः स्मार्ट बॉल टेक्नोलॉजी के अलावा स्पीड गन्स का भी इस्तेमाल किया जाता है. यह डिवाइस बॉलर द्वारा फेंकी जाने वाली गेंद की रियल टाइम स्पीड देती है, जो तुरंत स्क्रीन पर स्कोर वाली पट्टी पर नजर आती है. 

>> AR और VR टेक्नोलॉजी: फैन्स की एनगेंजमेंट को बेहतर बनाने के लिए के लिए वर्चुअल रिएलिटी (VR) और ऑग्युमेंटेडे रिएलिटी (AR) का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें प्रिव्यू, रिव्यू बॉलर या बैट्समैन के एक्शन या टेकनीक को एनालाइज करने में मदद मिलती है. 

>> Snicko या Snickometer: यह एक प्रकार का सिस्टम है, जो माइक्रोफोन से आने वाले साउंड को रिकॉर्ड करने का काम करता है. यह बैट और बॉल के बीच संपर्क को बताता है. इससे थर्ड अंपायर को फैसला लेने में मदद मिलती है. 

>> स्पाइडर कैम या बर्ड आई व्यूः  टीवी, मोबाइल, टैब और लैपटॉप आदि पर मैच को अलग-अलग एंगल से दिखाने के लिए स्पाइडर कैमरा या फिर बर्ड आई व्यू कैमरा का इस्तेमाल किया जाता है. 

>> LED Stumps और Bails: बॉल या फिर विकेट कीपर के टच करते ही LED Stumps और Bails में लाइट ऑन हो जाती है. इन LED Stumps और Bails की कीमत  USD 40,000 से लेकर 50,000 के बीच होती है, जिसे भारतीय करेंसी में चेंज करते हैं, तो यह करीब 32-41 लाख रुपये के आसपास की कीमत है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement