Advertisement

टेक न्यूज़

WhatsApp ने लॉन्च किए तीन नए फीचर्स, इन यूजर्स को भी अब मिलेगा फोटो एडिट करने का ऑप्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/6

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने ऐप में तीन नए फीचर्स को ऐड किया है. इसमें से एक फीचर WhatsApp वेब के लिए है जबकि बाकी दो फीचर्स मोबाइल ऐप के लिए हैं. WhatsApp यूजर्स अब अपने इमेज को सेंड करने से पहले WhatsApp वेब पर एडिट भी कर सकते हैं. 

  • 2/6

इसके अलावा मोबाइल ऐप पर यूजर्स को स्टिकर सजेशन और लिंक प्रीव्यू का बेहतर ऑप्शन दिया गया है. इन फीचर्स को अनाउंस करते हुए कंपनी ने कहा कि हमें पता है जब आप अपने आप को एक्सप्रेस करते हैं तो कॉम्फर्टेबल फील करना चाहते हैं.

  • 3/6

इस वजह से लोग फैमली और फ्रेंड्स से कॉन्टैक्ट में रहने के लिए WhatsApp का यूज करते हैं. बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स के रिक्वेस्ट पर कुछ नए फीचर्स को जारी कर रहा है. वॉट्सऐप ने इन फीचर्स के बारे में ट्विटर पर बताया है. 

Advertisement
  • 4/6

डेस्कटॉप फोटो एडिटर- ये फीचर मैसेजिंग ऐप के लिए काफी इम्पोर्टेंट है. इससे डेस्कटॉप ऐप से भी फोटो सेंड करते टाइम उसे एडिट कर पाएंगे. फोटो में यूजर्स स्टिकर्स को भी ऐड कर सकते हैं. पहले ये फीचर ऐप के सिर्फ मोबाइल वर्जन के लिए उपलब्ध था. 

  • 5/6

स्टिकर सजेशन- WhatsApp आपको बातचीत के आधार पर स्टिकर सजेस्ट करेगा. जब यूजर टाइप करेंगे तब उन्हें परफैक्ट स्टिकर सजेशन दिखाया जाएगा. इससे यूजर्स बिना चैट फ्लो को रोके आसानी से स्टिकर को खोज सकते हैं. 

  • 6/6

लिंक प्रीव्यू- WhatsApp ने लिंक प्रीव्यू दिखने के फीचर में बदलाव किया है. यूजर्स अब पूरा लिंक प्रीव्यू देख पाएंगे. जब यूजर किसी को लिंक सेंड करेंगे या रिसीव करेंगे तब उन्हें ज्यादा कॉन्टेक्सट दिखाया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement