Snapchat ने नए अपडेट्स का ऐलान कर दिया है. इस अपडेट के तहत फैमिली सेंटर में नए फीचर्स को जोड़ा गया है. ऐप पर पैरेंट्स की पावर को बढ़ाया गया है, जिससे वो बच्चों के अकाउंट पर बेहतर तरीके से नजर रख पाएंगे. लेटेस्ट अपेडेट के तहत पैरेंट्स को बच्चों के अकाउंट्स के बेहतर इनसाइट मिलेंगे. (Photo: Unsplash)
हालांकि, इन जानकारियों को शेयर करते हुए प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाएगा. कंपनी ने फीचर्स को ग्लोबली रोलआउट किया है, जिसमें भारत भी शामिल है. कंपनी ने इस अपडेट को बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी को ध्यान में रखकर जारी किया है. (Photo: Unsplash)
Snapchat का कहना है कि ये अपडेट पैरेंट्स और बच्चों के बीच इनफॉर्म्ड कन्वर्सेशन को बढ़ावा देने के लिए जारी किया गया है. इसका मकसद नजर रखना नहीं बल्कि बच्चों को सही राह दिखाना है. (Photo: Unsplash)
लेटेस्ट अपडेट के तहत फैमिली सेंटर में बच्चों के सोशल इंटरैक्शन की विजिबिलिटी को बढ़ाया गया है. पैरेंट्स देख पाएंगे कि किन यूजर्स के साथ उनके बच्चों की बातचीत ज्यादा है. इसके तहत पिछले 7 दिनों में बच्चों ने किससे ज्यादा बातचीत और दूसरी एक्टिविटीज की हैं, उसकी जानकारी पैरेंट्स को मिलेगी. (Photo: Unsplash)
हालांकि, मैसेज का कंटेंट प्राइवेट रहेगा. यानी क्या बातचीत हुई है ये पैरेंट्स नहीं देख पाएंगे. इसके अलावा Snap Map की ट्रांसपैरेंसी को बढ़ाया गया है. (Photo: Unsplash)
पैरेंट्स देख सकेंगे कि इस प्लेटफॉर्म पर उनके बच्चे अपनी लाइव लोकेशन किससे शेयर कर रहे हैं. हालांकि, पैरेंट्स रियल टाइम लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकते हैं. किसी रिस्क का अंदाजा होने पर Snapchat पैरेंट्स को अलर्ट करेगा. (Photo: Unsplash)
Snapchat टीन्स के बीच में काफी पॉपुलर है. इसकी वजह से ऐप पर मिलने वाली प्राइवेसी है. हालांकि, ये प्राइवेसी ही पैरेंट्स की चिंता का विषय है. पहले पैरेंट्स को ऐप की प्राइवेसी की वजह से पता नहीं चलता था कि बच्चे ऑनलाइन किससे बातचीत कर रहे हैं. इस दिशा में Snapchat लगातार काम कर रहा है. लेटेस्ट अपडेट्स भी इसी का हिस्सा है. (Photo: Unsplash)