Advertisement

टेक न्यूज़

फोन पर देखें कौन बजा रहा दरवाजे की घंटी, ये हैं 5 सस्ती डोर बेल

रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 1/7

हाईटेक डोरबेल 

घर के दरवाजों पर लगने वाली डोर बेल अब हाईटेक हो चुके हैं. हाईटेक DoorBell के अंदर कैमरा, वाईफाई कनेक्टिविटी और स्पीकर तक का सपोर्ट मिलने लगा है. डोर बेल की मदद से घर के अंदर बैठकर मोबाइल पर गेट के सामने खड़े शख्स को देख सकेंगे और सवाल कर सकेंगे.(Photo: Amazon.in)

  • 2/7

मार्केट में ढेरों ऑप्शन मौजूद  

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में कई हाईटेक डोरबेल के ऑप्शन हैं. इनमें से कुछ सस्ते और अच्छे ऑप्शन भी हैं. यहां 1749 रुपये की शुरुआती कीमत है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.(Photo: Amazon.in)

  • 3/7

सस्ती डोरबेल 

Smart Video Door Bell एक बजट डिवाइस है और इसकी कीमत 1749 रुपये है. Amazon पर ये प्रोडक्ट लिस्ट है और यह कैमरे के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिहाज से ये एक यूजफुल प्रोडक्ट है. साथ ही इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है. इसमें नाइट विजन का फीचर भी है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
  • 4/7

Qubo का स्मार्ट डोर बेल 

Qubo का स्मार्ट डोरबेल मौजूद हैं, जिसका नाम क्यूबो स्मार्ट वाईफाई वीडियो डोरबेल प्रो है. इसमें 3MP कैमरा मिलता है, जो फोन और अन्य डिवाइस पर वीडियो स्ट्रीम कर सकेगा. साथ ही इसमें दोनों तरफ से कन्वर्सेशन का मौका मिलता है. इसकी कीमत 8990 रुपये है. (Photo: Amazon.in)

  • 5/7

CP PLUS  का डोर बेल 

CP PLUS का डोर बेल भी ऑनलाइन मार्केट में सेल हो रहा है. इसका नाम CP-L23 2MP Wi-Fi Doorbell है, जिसकी कीमत 4,577 रुपये है. इसमें वाइड एंगल व्यू कैमरा और नाइट विजन का सपोर्ट मिलता है. (Photo: Amazon.in)

  • 6/7

टीपी लिंक का डोरबेल 

TP-Link Tapo का डोरबेल Amazon.in पर लिस्टेड है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है. इसमें 5MP का कैमरा दिया है.साथ ही इसमें स्पीकर्स हैं, जो कन्वर्सेशन कीसुविधा देते हैं. साथ ही कैरा भी है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
  • 7/7

विप्रो का डोर बेल 

विप्रो का स्मार्ट वीडियो डोरबेल मौजूद है, जिसकी कीमत 6999 रुपये है. इसमें डोर बेल बटन के साथ एक कैमरा मिलता है. इसमें 3MP का कैमरा और 120 डिग्री फील्ड व्यू दिखाता है. (Photo: wiproconsumerlighting)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement