Xiaomi Mi A3 की पहली सेल का आयोजन 23 अगस्त शुक्रवार को किया गया था. पहली सेल में फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू की गई थी. वहीं 23 अगस्त को ही 8 बजे फिर से इस फोन को सेल में उपलब्ध कराया गया था. कंपनी का दावा है कि दोनों ही बार सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी.
अब कंपनी ने जानकारी दी है कि अगली सेल 27 अगस्त को रखी जाएगी. पहली और दूसरी सेल की ही तरह तीसरी सेल का भी आयोजन ऐमेजॉन इंडिया, शाओमी की साइट और मी होम स्टोर्स पर किया जाएगा.
Xiaomi Mi A3 दो वेरिएंट्स- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है. इनकी कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गई है.
ग्राहक सेल के दौरान इन दोनों ही वेरिएंट्स को More than White, Not just Blue और Kind of Grey कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
आपको बता दें ये बैंक ऑफर केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा एयरटेल यूजर्स 249 रुपये के प्लान के साथ डबल डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ ले सकते हैं.
Xiaomi Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 6.088-इंच AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6GB तक रैम, 128GB स्टोरेज, 7th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फेस अनलॉक, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सी पोर्ट, रियर में ट्रिपल रियर कैमरा (48MP सोनी IMX586 सेंसर + 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2MP पोर्ट्रेट कैमरा), 32MP सेल्फी कैमरा, 4030mAh की बैटरी, क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट और एंड्रॉयड 9 पाई दिया गया है.