Advertisement

टेक्नोलॉजी

ट्रिपल रियर कैमरे वाले Vivo के ये दो स्मार्टफोन्स हुए सस्ते

aajtak.in
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • 1/8

Vivo के Y15 और Y17 स्मार्टफोन्स की कीमत में भारत में कटौती हुई है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. वीवो के Y15 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री फिलहाल 12,990 रुपये में हो रही है.

  • 2/8

याद के तौर पर बता दें इस हैंडसेट को इस साल मई के महीने में 13,990 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था.

  • 3/8

वहीं दूसरी तरफ Vivo Y17 की बात करें तो इसे फिलहाल 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. पहले ये स्मार्टफोन 15,990 रुपये में उपलब्ध था. Vivo Y17 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. इच्छुक ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन इंडिया और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद पाएंगे. इसे इस साल अप्रैल के महीने में 17,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
  • 4/8

मुंबई बेस्ड रिटेलर मनीष खत्री ने ये पुष्टि की है कि नई कीमतें ऑफलाइन मार्केट में भी लागू होंगी. ग्राहक Vivo Y15 को 12,990 रुपये में एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से ऑनलाइन तौर पर खरीद सकते हैं.

  • 5/8

Vivo Y17 की बात करें तो इसे अब 15,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. मई के महीने में इस फोन की कीमत लॉन्च वाली कीमत 17,990 रुपये से कम की गई थी.

  • 6/8

Vivo Y15 (2019) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है और इसमें 6.35-इंच HD+ (720x1544 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio P22 प्रोसेसर मिलता है.

Advertisement
  • 7/8

फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

  • 8/8

दूसरी तरफ Vivo Y17 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें इसमें Funtouch OS 9, 6.35-इंच HD+ (720×1544 पिक्सल) Halo फुलव्यू डिस्प्ले, 4GB रैम, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा (13MP+8MP+2MP), 20MP सेल्फी कैमरा, 128GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement