Advertisement

टेक्नोलॉजी

32MP सेल्फी कैमरा और बड़ी बैटरी वाला Vivo S1 हुआ सस्ता

aajtak.in
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • 1/7

Vivo S1 की कीमत भारत में घटा दी गई है. एक महीने पहले GST रेट में बदलाव होने की वजह से इस फोन की कीमत कुछ दूसरे वीवो फोन्स के साथ बढ़ाई गई थी. अब 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से ये जानकारी दी है कि Vivo S1 के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये तक घटा दी गई है. इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

  • 2/7

याद के तौर पर बता दें कि इस फोन की कीमत पिछले महीने 2,000 रुपये तक बढ़ाई गई थी. ऐसे में इसकी कीमत 15,990 रुपये से बढ़कर 17,990 रुपये तक हो गई थी. पब्लिकेशन को रिटेल सोर्सेज ने कहा कि नई कीमत आज यानी 1 मई से ही लागू हो रही है. वहीं, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

  • 3/7

कीमत में कटौती के बाद अब Vivo S1 के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये हो जाएगी. नई कीमत देशभर के रिटेल स्टोर्स में प्रभावी हो गई है. हालांकि, ग्राहक लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही रिटेल स्टोर्स से इस स्मार्टफोन को नई कीमत में खरीद पाएंगे.

Advertisement
  • 4/7

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Vivo S1 की कीमत पहले की ही तरह 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,990 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,990 रुपये बनी हुई है.

  • 5/7

पहले ये फोन 6GB + 64GB वेरिएंट में भी उपलब्ध था. हालांकि, वीवो ने इसे जनवरी में बंद कर दिया था.

  • 6/7

Vivo S1 को पिछले साल अगस्त में MediaTek Helio P65 प्रोसेसर वाले देश के पहले स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.38-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है. ये एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड FunTouch OS 9 पर चलता है.

Advertisement
  • 7/7

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का, सेकंडरी कैमरा 8MP का और टर्शरी कैमरा 2MP का है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement