Oppo फैंटास्टिक डेज सेल की शुरुआत फ्लिपकार्ट पर हो गई है और ये 5 जून तक जारी रहेगी. ओप्पो फैंटास्टिक डेज सेल के दौरान OPPO Reno 10x Zoom, OPPO A9 और Reno 2 जैसे स्मार्टफोन्स 12,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं.
इनके अलावा लेटेस्ट OPPO A31, OPPO F15 और OPPO Reno 3 Pro जैसे स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट के मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान के साथ उपलब्ध हैं.
HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स सभी ओप्पो स्मार्टफोन्स पर एडिशनल 1,500 रुपये तक डिस्काउंट और EMI भी हासिल कर पाएंगे.
पिछले साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OPPO Reno 10x Zoom फ्लिपकार्ट पर 12,000 रुपये के प्रीपेड डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. ऐसे में इस स्मार्टफोन को 38,990 रुपये की जगह 26,990 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकेगा. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है.
OPPO Reno 2 पर भी फ्लिपकार्ट पर प्रीपेड डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहकों को यहां 4,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. इसे पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था और ये स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आता है. ग्राहक 4 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद इसे 38,990 रुपये की जगह 34,990 रुपये में खरीद पाएंगे.
OPPO A9 की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 15,990 रुपये की जगह 12,990 रुपये में हो रही है. ये स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है. इन सबके अलावा OPPO F9 Pro और OPPO A7 की बिक्री क्रमश: 13,990 रुपये और 10,990 रुपये में फ्लिपकार्ट के जरिए हो रही है.
वहीं, ग्राहक OPPO Reno 3 Pro, OPPO A31 और OPPO F15 को मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ खरीद पाएंगे.