ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत आज यानी 23 जून से हुई है, जो 7 जून तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को कई स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. गौर करने वाली बात ये भी है कि इस दौरान HDFC बैंक ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स पर या EMI ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. हम यहां आपको कुछ बेस्ट स्मार्टफोन डील्स की जानकारी दे रहे हैं.
सेल के दौरान Samsung Galaxy A80 को 41,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये स्मार्टफोन यूनिक रोटेटिंग कैमरे के साथ आता है.
Apple के iPhone XS के 64GB वेरिएंट को सेल में 62,999 रुपये की जगह 58,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. ये ऐपल के A12 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है.
Realme X2 Pro की बात करें तो फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में इसके 6GB/64GB वेरिएंट को 29,999 रुपये की जगह 25,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये 50W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आता है.
Redmi K20 Pro सेल के दौरान 26,999 रुपये की जगह 23,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. ये रेडमी ब्रांड का पहला फ्लैगशिप है. ये स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है.
Vivo Z1X की बात करें तो इसका बेस 6GB/64GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट सेल में 16,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये में उपलब्ध है. ये सुपर AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आता है.
ओप्पो का Oppo A9 (2020) स्मार्टफोन 15,990 रुपये की जगह 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. ये कीमत 4GB रैम वाले बेस मॉडल की है. इसमें 5000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है.
अंत में Poco X2 के बारे में बात करें तो ग्राहक के लिए इसे 17,499 रुपये में ही उपलब्ध कराया गया है. लेकिन ग्राहक बैंक डिस्काउंट के साथ इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. इसकी लॉन्चिंग भारत में 15,999 रुपये में की गई थी, लेकिन GST हाइक होने के बाद इसकी कीमत भी बढ़ गई है. ये 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी के साथ आता है.