Advertisement

टेक्नोलॉजी

399 रुपये में आया d2h Magic Stick, फ्री मिलेंगे Sony Liv-ALT Balaji

मुन्ज़िर अहमद
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • 1/7

हाल ही में Tata Sky ने Amazon Fire TV के साथ पार्टनरशिप करके Tata Sky Binge लॉन्च किया था. अब DishTV ने भी एक स्टिक लॉन्च किया है, जिसके जरिए ऑनलाइन कंटेंट देख सकते हैं.

  • 2/7

DishTV ने D2h magic स्टिक लॉन्च किया है. ये Amazon Fire Stick जैसा ही है. इसकी कीमत 399 रुपये रखी गई है, लेकिन बाद में यह 999 रुपये का मिलेगा. इस Stick को कनेक्ट करके यूजर्स Sony LIV और Zee5 देख सकेंगे. ये डिवाइस वाई-फाई या मोबाइल इंटरनेट के जरिए चलाया जा सकता है.

  • 3/7

D2h Magic स्टिक USB Dongle है, जिसे सेट टॉप बॉक्स में लगाना होगा. इसे लगाकर आप Sony Liv, ALT Balaji, Watcho, Zee5 और Hungama Play स्ट्रीम कर सकेंगे. इस D2h magic stick को आप RF रिमोट से कंट्रोल कर पाएंगे.

Advertisement
  • 4/7

D2h Magic Stick में ऐमेजॉन प्राइम, हॉट स्टार या नेटफ्लिक्स नहीं चलाया जा सकेगा. हालांकि लाइव चैनल्स देखे जा सकते हैं.

  • 5/7

D2h Magic Stick और Fire stick में सबसे बड़ा फर्क ये है कि इसे आप डायरेक्ट टीवी में नहीं लगा सकते. इस मैजिक स्टिक को लगाने के लिए आपके पास d2h HD सेट टॉप बॉक्स होना चाहिए.

इसे यूज करने के लिए HD d2h सेट टॉप बॉक्स में दिए गए यूएसबी पोर्ट से इसे कनेक्ट करना होगा. इसके बाद इसे वाई-फाई से भी कनेक्ट करना होगा फिर ये काम करेगा. इस मैजिक स्टिक में कई कैटिगरी होंगी, जिनमें वीडियो और आर्ट क्राफ्ट के ऑप्शन्स होंगे. बच्चों के लिए भी इस स्टिक में वीडियोज की कैटिगरी दी गई है.

  • 6/7

D2h magic stick के लॉन्च के साथ कंपनी ने ऑफर भी का भी ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स तीन महीने तक फ्री कंटेंट देख पाएंगे. इसके बाद हर महीने 25 रुपये सब्स्क्रिप्शन चार्ज के तौर पर देना होगा.

Advertisement
  • 7/7

D2h मैजिक स्टिक को कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इस स्टिक के साथ एक रिमोट भी दिया जाएगा, जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. अगर आपका सेट टॉप बॉक्स  HDRF (v7000 series) का है तो ही ये सपोर्ट करेगा. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement