Advertisement

टेक्नोलॉजी

BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है 500GB डेटा, कोई डेली लिमिट भी नहीं

aajtak.in
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • 1/7

BSNL ने दो नए डेटा ओनली प्रीपेड प्लान को पेश किया है. ये प्लान 693 रुपये और 1,212 रुपये वाले हैं. इन प्लान्स की खास बात ये है कि इनमें डेटा को लेकर डेली लिमिट तय नहीं की गई है. कंपनी 1,212 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 500GB डेटा दे रही है.

  • 2/7

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 693 रुपये और 1,212 रुपये वाले में भारी डेटा उपलब्ध कराया है और इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 365 दिनों की है.

  • 3/7

BSNL द्वारा 693 रुपये वाले प्लान में 300GB दिया जा रहा है. वहीं, 1,212 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 500GB डेटा मिलेगा. इनकी वैलिडिटी 365 दिनों की है.

Advertisement
  • 4/7

टेलीकॉटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें कॉलिंग और SMS के बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. गौर करने वाली बात ये है कि इन दोनों डेटा प्रीपेड प्लान्स को केवल चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया जा रहा है.

  • 5/7

कंपनी ने इन प्लान्स को फिलहाल आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में उपलब्ध कराया है. उम्मीद है कि इन्हें जल्द ही दूसरे सर्किलों में भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

  • 6/7

BSNL ने हाल ही में 551 रुपये वाले प्लान को भी  लॉन्च किया था. इस प्लान में कंपनी रोज 5GB डेटा देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है. इस प्लान में भी कंपनी कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं देती है.

Advertisement
  • 7/7

कंपनी द्वारा 551 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के दौरान कुल 450GB डेटा दिया जा रहा है. इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप से अपने सर्किल में इस प्लान की उपलब्धता को चेक कर सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement