मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर अपने रिलेशनशिप के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब दोनों ने अपने रिलेशनशिप के छह साल पूरे करने पर 20 किलोमीटर की दौड़ लगाई.
अंकिता और मिलिंद दोनों ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अंकिता की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. मिलिंद ने अपने इस पोस्ट में लिखा, हम छह साल पहले इसी दिन मिले थे. मैं बीते हुए कल को लेकर ज्यादा नहीं सोचता हूं और ना ही भविष्य को लेकर ज्यादा सोचता हूं लेकिन अंकिता तुम्हारे साथ बिताया गया हर पल मेरे लिए खास रहा है और मैं प्रार्थना करता हूं कि हम एक दूसरे के लिए स्पेशल बने रहेंगे. तुम सबसे स्वीट हो, सबसे फनी हो और बेहद चार्मिंग हो. आई लव यू. हैप्पी एनिवर्सिरी
अंकिता ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया और लिखा, 21 किलोमीटर की दौड़ के साथ ही हमने 6 सालों का सफर पूरा कर लिया है. ये मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन छह साल साबित हुए हैं. बता दें कि मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन ने अंकिता कुंवर से 2018 में शादी रचाई थी, और दोनों की शादी खूब सुर्खियों में भी रही थी. अंकिता मिलिंद सोमन से 26 साल छोटी हैं. मिलिंद ने अंकिता से 22 अप्रैल, 2018 को शादी की थी. अंकिता कोंवर ने मिलिंद और अपनी दोस्ती और रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया ब्लॉग 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' पर एक पोस्ट भी लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी पहली मुलाकात के बारे में जिक्र किया था जो चेन्नई के एक होटल में हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मिलिंद पिछले साल सुपरमॉडल ऑफ दि ईयर में जज के तौर पर नजर आए थे और उन्होंने हाल ही में अपनी किताब में अपने रिलेशनशिप्स को लेकर कुछ विचार शेयर किए थे जिसमें उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे उन्होंने स्मोकिंग, ड्रिंकिंग और अपने गुस्से पर काबू पाने में कामयाब रहे थे. इसके अलावा मिलिंद अपनी कुछ वेबसीरीज को लेकर भी चर्चा में हैं.
aajtak.in