90 के दशक में सुपरमॉडल कल्चर के सबसे अग्रणी सदस्यों में शुमार मिलिंद सोमन ने हाल ही में उस दौर की अपनी तस्वीर शेयर की है. कई सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आने वाले मिलिंद सोमन अब भले ही प्रोफेशनल एथलीट स्तर की ट्रेनिंग कर रहे हों लेकिन वे आज भी कई युवतियों का क्रश बने हुए हैं. 90 के दशक में कई पॉप म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले मिलिंद ने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी शेयर किया है.
53 साल के मॉडल और एथलीट मिलिंद सोमन ने इस पोस्ट पर लिखा कि ये 1990 की तस्वीर है. जब मैं शेव किया करता था, सूट और शूज पहना करता था, उस समय मेरी उम्र 24 साल थी.
मिलिंद की इस तस्वीर पर कई फैंस ने प्रतिक्रिया दी. कई फैंस ने उन्हें अपने बचपन का क्रश भी बताया. एक यूजर ने ये भी कहा कि उन्होंने एक सीरियल कैप्टन व्योम में उनको देखा था और उसके बाद से ही मिलिंद सोमन उनके चाइल्डहुड क्रश बन गए थे.
अलीशा चिनॉय के म्यूजिक वीडियो से लोकप्रिय हुए थे मिलिंद
इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - मेड इन इंडिया. गौरतलब है कि 90 के दौर में अलीशा चिनॉय की म्यूजिक वीडियो में मिलिंद सोमन ने काम किया था. मेड इन इंडिया नाम का ये म्यूजिक वीडियो काफी लोकप्रिय हुआ था और इस वीडियो के सामने आने के बाद मिलिंद रातोंरात पॉपुलर हो गए थे.
मिलिंद पिछले कुछ समय से फिटनेस में अपना जबरदस्त ध्यान लगा रहे हैं. वे भारत के आयरन मैन रह चुके हैं. इसके अलावा वे मैराथन में भी दौड़ते हैं. खास बात ये है कि वे हमेशा अपनी रनिंग नंगे पांव ही करते हैं. मिलिंद ना केवल मैराथन दौड़ते हैं बल्कि अपने आसपास लोगों को ऐसा करने के लिए मोटिवेट भी करते हैं.
मिलिंद ने कुछ समय पहले अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था, 'समाज ने प्यार को लेकर कुछ बंदिशें लगाई हुई हैं. ये कई चीज़ों पर निर्भर करता है जिनमें धर्म, नस्ल, देश और जेंडर जैसी चीज़ें शामिल हैं. मुझे लगता है कि समाज में इस तरह का कोई बैरियर नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि लोगों को प्यार करने की और अपना पार्टनर चुनने की आजादी होनी चाहिए
aajtak.in