मेड इन इंडिया म्यूजिक वीडियो के साथ चर्चा बटोरने वाले एक्टर मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. मॉडलिंग, बॉलीवुड से लेकर फिटनेस तक का सफर तय कर चुके मिलिंद अपनी कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें शेयर की है जिसमें वे लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं.
मिलिंद की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और कई फैंस ने कहा है कि वे जीसस क्राइस्ट की तरह लग रहे हैं. कई फैंस ने उनके इस लुक की काफी तारीफ भी की है. गौरतलब है कि मिलिंद पीरियड फिल्म पद्मावत में ऐसे ही लुक के साथ नजर आए थे. एक्टर प्रतीक बब्बर ने भी कमेंट कर उन्हें ब्राउन जीसस बताया है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिलिंद ने कुछ साल डेटिंग करने के बाद साल 2018 में अंकिता से शादी रचाई थी. उनकी और वाइफ अंकिता की उम्र के फासले को लेकर काफी चर्चा होती रही है. मिलिंद सोमन ने उम्र के इस अंतर को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, मैं इसे एज गैप नहीं मानता हूं. ये सच है कि दो लोग हमेशा अलग होते हैं, फिर चाहे वो उम्र हो, बैकग्राउंड हो, अनुभव हो या कल्चर हो. तो आपको हमेशा से ही चीजों को समझने और स्वीकार करने की जरुरत होती है. कुछ चीजें हैं जो आपको दोबारा सीखने की जरुरत होती है ताकि आपका रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग, पॉजिटिव और हेल्दी हो. वही प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो मिलिंद कुछ समय पहले एमेजॉन प्राइम की वेबसीरीज फॉर मोर शॉट्स में नजर आए थे.
aajtak.in