फिल्मों से ज्यादा TV में हार्डवर्क, 148 घंटे तक लगातार अंकिता ने किया है काम

इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंड रॉक्स में अंकिता ने बताया कि फिल्मों की तुलना में टीवी में ज्यादा हार्डवर्क होता है. अंकिता ने अपने स्ट्रगल के बारे में भी बात की.

Advertisement
अंकिता लोखंडे (फोटो- विक्रम शर्मा राजवंत रावत) अंकिता लोखंडे (फोटो- विक्रम शर्मा राजवंत रावत)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

पवित्र रिश्ता से फेमस हुईं अंकित लोखेंडे आज जाना-पहचाना नाम हैं. पवित्रा रिश्ता में उन्होंने अर्चना का किरदार निभाया था. इस किरदार से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई. फिल्म मणिकर्णिका से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. अब इंडिया टुडे के प्रोग्राम 'माइंड रॉक्स' में अंकिता ने बताया कि फिल्मों की तुलना में टीवी में ज्यादा हार्डवर्क होता है. अंकिता ने अपने एक्टिंग स्ट्रगल के बारे में भी बात की.

Advertisement

अंकिता ने कहा- '''टीवी और फिल्मों की तुलना करूं तो टीवी में काम करना बहुत हार्ड है. टीवी में आप लगातार घंटों तक काम करते हैं. अंकिता ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि मैंने 148 घंटे लगातार एक बार काम किया है. इसके अलावा एक बार तो मुझे डेंगू हो गया था. उस वक्त मेरा एक शॉट शो में जाना था. मैं एम्बुलेंस से सेट पर आई, हाथ में ड‍्रिप लगी हुई थी. मेरे साथ सेट पर डॉक्टर भी पहुंचे. डॉक्टर भी इसमें बहुत इंवॉल्व हो गए थे. वो भी मेरा शॉट देककर बोले क्या शॉट द‍िया है'

इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया- मुंबई में रहने के लिए अपने आपको साब‍ित करने के लिए मेहनत जरूरी है. रास्ता आसान नहीं है लेकिन जो सपना देखो उसे बस पूरा करो. मैं सभी की मदद करना चाहती हूं. ताकि कोई किसी को भी गलत रास्ता ना दिखा सके.

Advertisement

इससे पहले भी  फिल्म मणिकर्णिका के प्रमोशन के दौरान अंकिता ने बताया था कि टीवी में काम करना बहुत मुश्किल है. इसके अलावा अंकिता ने कहा था- "मैंने मेरी लाइफ के 6 साल टीवी के लिए दिए हैं. लोग मुझे अंकिता से पवित्र रिश्ता की अर्चना के रूप में ज्यादा जानते हैं. मैं टीवी में भी आगे काम करती रहूंगी. टीवी के लिए काम करना बंद नहीं करूंगी."

बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार को 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस इवेंट के सेशन Indore’s sweetheart tells all में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने श‍िरकत की. इस सेशन को जर्नल‍िस्ट सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement