पवित्र रिश्ता से फेमस हुईं अंकित लोखेंडे आज जाना-पहचाना नाम हैं. पवित्रा रिश्ता में उन्होंने अर्चना का किरदार निभाया था. इस किरदार से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई. फिल्म मणिकर्णिका से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. अब इंडिया टुडे के प्रोग्राम 'माइंड रॉक्स' में अंकिता ने बताया कि फिल्मों की तुलना में टीवी में ज्यादा हार्डवर्क होता है. अंकिता ने अपने एक्टिंग स्ट्रगल के बारे में भी बात की.
अंकिता ने कहा- '''टीवी और फिल्मों की तुलना करूं तो टीवी में काम करना बहुत हार्ड है. टीवी में आप लगातार घंटों तक काम करते हैं. अंकिता ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि मैंने 148 घंटे लगातार एक बार काम किया है. इसके अलावा एक बार तो मुझे डेंगू हो गया था. उस वक्त मेरा एक शॉट शो में जाना था. मैं एम्बुलेंस से सेट पर आई, हाथ में ड्रिप लगी हुई थी. मेरे साथ सेट पर डॉक्टर भी पहुंचे. डॉक्टर भी इसमें बहुत इंवॉल्व हो गए थे. वो भी मेरा शॉट देककर बोले क्या शॉट दिया है'
इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया- मुंबई में रहने के लिए अपने आपको साबित करने के लिए मेहनत जरूरी है. रास्ता आसान नहीं है लेकिन जो सपना देखो उसे बस पूरा करो. मैं सभी की मदद करना चाहती हूं. ताकि कोई किसी को भी गलत रास्ता ना दिखा सके.
इससे पहले भी फिल्म मणिकर्णिका के प्रमोशन के दौरान अंकिता ने बताया था कि टीवी में काम करना बहुत मुश्किल है. इसके अलावा अंकिता ने कहा था- "मैंने मेरी लाइफ के 6 साल टीवी के लिए दिए हैं. लोग मुझे अंकिता से पवित्र रिश्ता की अर्चना के रूप में ज्यादा जानते हैं. मैं टीवी में भी आगे काम करती रहूंगी. टीवी के लिए काम करना बंद नहीं करूंगी."
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार को 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस इवेंट के सेशन Indore’s sweetheart tells all में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने शिरकत की. इस सेशन को जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया.
aajtak.in