वॉर्नर की जगह कौन करेगा ओपनिंग? इस खिलाड़ी ने कहा मुझे चाहिए ये रोल

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्टार मार्नस लाबुशेन का मानना है कि शीर्ष क्रम के ज्यादातर खिलाड़ियों के प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने से घरेलू टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में थोड़ा फायदा मिलेगा.

Advertisement
Marnus Labuschagne (Getty) Marnus Labuschagne (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • लाबुशेन ने दूसरे वनडे में 61 गेंदों में 70 रन बनाए
  • वॉर्नर चोटिल होने के कारण वनडे-टी20 से बाहर
  • 3 मैचों की टी20 सीरीज 4 दिसंबर से खेली जाएगी

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्टार मार्नस लाबुशेन का मानना है कि शीर्ष क्रम के ज्यादातर खिलाड़ियों के प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने से घरेलू टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में थोड़ा फायदा मिलेगा. लाबुशेन ने रविवार को दूसरे वनडे में 61 गेंदों में 70 रनों का योगदान दिया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 51 रनों से जीत हासिल की. 

डेविड वॉर्नर चोटिल होने के कारण अंतिम वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे और लाबुशेन को अगर पारी का आगाज करने के लिए कहा जाता है तो उन्हें इससे कोई गुरेज नहीं है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से अगर मुझे बल्लेबाजी का आगाज करने को कहा जाता है, तो बिल्कुल ऐसा करूंगा. यह एक ऐसा मौका है जिसका मैं लुत्फ उठाना चाहूंगा. हम अगले मैच में अपनी टीम का संतुलन देखेंगे, लेकिन मैं ऐसा (पारी का आगाज) करना पसंद करूंगा.’

लाबुशेन तीन शेफील्ड शील्ड मैचों में दो शतक जड़ चुके हैं. सीरीज के आधिकारिक प्रसारक सोनी द्वारा वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस में लाबुशेन ने पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा, ‘सीरीज से पहले कुछ मैच खेलने से निश्चित रूप से मदद मिलती है, इससे टी20 से वनडे और वनडे से चार दिवसीय क्रिकेट की टाइमिंग और रफ्तार को पता चलता है.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने के बाद अब यहां वनडे खेल रहे हैं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट न्यूजीलैंड में खेला था और उन्हें परिस्थितियों से वाकिफ होने के लिए बस तीन दिवसीय दो मैच ही मिलेंगे.

Advertisement

लाबुशेन ने कहा, ‘लेकिन इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी ऐसा लंबे समय से कर रहे हैं, वे प्रारूप बदलने के बारे में नए नहीं हैं. मुझे हैरानी होगी, अगर वे जल्दी से प्रारूप के मुताबिक नहीं ढले.’ उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि इससे थोड़ा फायदा मिलेगा, हमारे शीर्ष छह में से चार खिलाड़ी शील्ड क्रिकेट खेल रहे हैं और बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर उन्होंने वो लय हासिल कर ली है.’ 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement