CSK vs GT IPL 2023 Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज आज (31 मार्च) होने जा रहा है. पहला मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम आमने-सामने होंगी. गुजरात टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में है.
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मगर इससे पहले फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. मैच से ठीक एक दिन पहले शाम को अहमदाबाद में झमाझम बारिश हुई थी. ऐसे में फैन्स को आशंका है कि आईपीएल का ओपनिंग मैच भी बारिश से धुल सकता है.
मैच वाले दिन बारिश की आशंका 1 प्रतिशत
मगर यहां एक्वावेदर की मानें तो ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. जी हां, ये फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि मैच वाले दिन यानी आज (31 मार्च) अहमदाबाद में बारिश की आशंका सिर्फ 1 प्रतिशत ही है. जबकि मैच के दौरान यानी शाम के बाद बारिश की आशंका 0 प्रतिशत रहेगी.
Accuweather के मुताबिक, अहमदाबाद में शुक्रवार को बारिश की आशंका 1 प्रतिशत तक रहेगी. आसमान में 31% तक बादल छाए रहेंगे. जबकि हवाओं की गति भी 28 km/h की रहेगी. अहमदाबाद में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
अहमदाबाद में शुक्रवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 33 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 23 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 1%
बादल छाए रहेंगे: 31%
हवाओं की गति रहेगी: 28 km/h
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स स्कॉड
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जेमिसन, अजय मंडल और भगत वर्मा.
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे और साईं सुदर्शन.
aajtak.in