DC vs LSG, IPL 2022 Playing 11: राहुल से बदला लेने उतरेंगे ऋषभ पंत, ये हो सकती है दिल्ली-लखनऊ की प्लेइंग-11

IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी. यह मैच दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा...

Advertisement
KL Rahul and Rishabh pant (@IPL) KL Rahul and Rishabh pant (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • दिल्ली और लखनऊ टीम को बीच दूसरी टक्कर
  • पहले मैच में लखनऊ ने दिल्ली को हराया था

IPL 2022, Playing 11 of DC vs LSG IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज (रविवार) डबल हेडर खेला जाएगा. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी. यह मैच दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

इस मैच में दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत लखनऊ टीम के कैप्टन केएल राहुल से बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. दरअसल, इस सीजन में दोनों टीम के बीच यह दूसरी टक्कर है. इससे पहले हुए मुकाबले में राहुल ने ऋषभ पंत की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. वह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था.

Advertisement

प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंचना चाहेंगे राहुल

केएल राहुल यह मैच जीतते हैं, तो उनकी लखनऊ टीम 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. ऐसे में लखनऊ टीम प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंचेगी. 16 पॉइंट्स में टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जाता है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीतती है, तो उसके 10 पॉइंट्स होंगे और वह टॉप-5 में पहुंच जाएगी. 

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमैन पावेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और खलील अहमद.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान.

फैंटेसी-11

लो-रिस्क वाली प्लेइंग-11

Advertisement

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर (कप्तान), दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, क्रुणाल पंड्या, आवेश ख़ान (उपकप्तान), कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, मोहसिन ख़ान

हाई-रिस्क वाली प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (उपकतान), दीपक हुड्डा, रोवमन पावेल, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, मुस्तफिज़ुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, मोहसिन ख़ान.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement