Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल की टेस्ट रैंकिंग बन गई 'रॉकेट', मिला बंपर उछाल, रोहित-जडेजा-अश्व‍िन को भी फायदा

Yashasvi Jaiswal latest update: इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में धूम मचा रहे यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी का ताजा रैकिंग में बड़ी उछाल लगाई है. वहीं रोहित शर्मा को भी रैकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. इसके इतर रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, रवींद्र जडेजा को भी फायदा हुआ है.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

Yashasvi Jaiswal Latest News, ICC test ranking: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज (India Vs England Test Series 2024) में लगातार दोहरे शतक जड़कर यशस्वी जायसवाल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उछाल देखने को मिला है.वहीं कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और रव‍िंचद्रन अश्व‍िन को भी उनकी टेस्ट रैकिंग में उछाल देखने को मिला है.

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं, इस वजह से वो सीरीज में नहीं खेल पाए थे. लेकिन इसके बावजूद वो टॉप 10 बल्लेबाजों की ल‍िस्ट में एकमात्र भारतीय हैं. नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज इस समय केन व‍िलियमसन हैं. 

Advertisement

यशस्वी 14 पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 20 में पहुंच गए हैं. वो अभी बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज हैं.
जायसवाल लगातार दो टेस्ट में दोहरे शतक जड़ने वाले 7 क्रिकेटरों की जमात में शामिल हो गए हैं. 22 साल के जायसवाल विनोद कांबली और विराट कोहली के बाद लगातार दो टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं.

इस लेफ्टी बल्लेबाज ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 209 रन जड़े. फिर राजकोट में दूसरी पारी में नाबाद 214 रन की पारी खेलकर उन्होंने भारत को इंग्लैंड पर 434 रन की बड़ी जीत दिलाई, जिससे भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली.

जडेजा-अश्व‍िन की ICC रैकिंग में भी सुधार 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने एक बयान में कहा कि राजकोट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे रवींद्र जडेजा भी पहली पारी में 112 रनों की शतकीय पारी की बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में 41वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं.  जडेजा ने मैच में 7 विकेट भी झटके थे, जिससे वो बॉल‍िंग रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal Future: क्या इस दौर के सबसे अटैकिंग बल्लेबाज हैं यशस्वी जायसवाल? SENA देशों में असल टेस्ट है बाकी

राजकोट में 500 टेस्ट विकेट के क्लब में शामिल हुए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक पायदान ऊपर चढ़कर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए. हैं जडेजा और अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले दो स्थानों पर कायम हैं. जडेजा ने ऑलराउंडर वाली रैकिंग में 416 से 469 की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग से अपना स्थान मजबूत किया.

रोहित 12वें स्थान पर पहुंचे 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान की उछाल के बाद 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने राजकोट में पहली पारी में 131 रन बनाए थे. वहीं शुभमन गिल (91) तीन पायदान के लाभ से 35वें स्थान पर पहुंच गए. वहीं सरफराज खान ने टेस्ट रैंकिंग में 75वें स्थान से एंट्री की है. ध्रुव जुरेल 100वें पायदान पर हैं.  इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट पहली पारी में 153 रनों की मदद से 12 पायदान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement