गौतम गंभीर की जगह लेंगे सौरव गांगुली? टीम इंडिया का कोच बनने की जताई इच्छा, CM बनने के सवाल पर भी दिया जवाब

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले किसी राजनीतिक दल में शामिल होंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है. अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की पेशकश की जाए तो? उन्होंने दोहराया कि मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्पष्ट रूप से राजनीति में जाने से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह भारतीय टीम की कोचिंग करने के लिए तैयार हैं. गांगुली, जो जुलाई में 53 वर्ष के हो जाएंगे,2018-19 से 2022-24 तक आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के टीम डायरेक्टर रहे हैं.

गांगुली ने कहा कि मैंने इस बारे में कभी सोचा नहीं, क्योंकि मैं अलग-अलग भूमिकाओं में व्यस्त हो गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भारत की कोचिंग करना चाहेंगे. तो उन्होंने कहा, 'मैंने 2013 में क्रिकेट खेलना बंद किया और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बन गया. जब उनसे पूछा गया कि अगर वह टीम इंडिया के कोच बनते तो ज्यादा योगदान दे सकते थे, इस पर गांगुली ने कहा, 'आगे क्या होता है, देखेंगे. मैं अभी सिर्फ 50 (53) का हूं, तो देखते हैं क्या होता है. मैं इसके लिए तैयार हूं. आगे देखते हैं दिशा क्या होती है. हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया कि राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा...', गांगुली ने कप्तान गिल को दी खास सलाह

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले किसी राजनीतिक दल में शामिल होंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है. अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की पेशकश की जाए तो? उन्होंने दोहराया कि मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है.

कोच गंभीर को लेकर क्या बोले गांगुली

गांगुली ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद बतौर कोच अच्छा प्रदर्शन किया है. गांगुली ने कहा कि गौतम अच्छा कर रहा है. शुरुआत थोड़ी धीमी रही. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हार, लेकिन बाद में चैंपियंस ट्रॉफी से लय में आया. यह (इंग्लैंड सीरीज़) एक बड़ी श्रृंखला होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लीड्स में पंत ने 'कलाबाजी' वाला सेल‍िब्रेशन क्यों किया? इस खेल से है कनेक्शन

गांगुली ने कहा कि मैंने उन्हें इस भूमिका में बहुत करीब से नहीं देखा है, लेकिन मुझे पता है कि वह बेहद जुनूनी हैं. मैंने उनकी रणनीतियां करीब से नहीं देखीं, क्योंकि मैंने उनके साथ कोच के रूप में काम नहीं किया. वह बहुत सीधे हैं, चीजों को साफ-साफ देखते हैं और जो महसूस करते हैं, उसे खुलकर कहते हैं. बाहर से देखने पर वह एकदम पारदर्शी व्यक्ति लगते हैं. 

गांगुली ने अपने खेल के दिनों को याद करते हुए कहा कि गंभीर सीनियर खिलाड़ियों के प्रति बहुत सम्मानजनक थे. मैंने उनके साथ खेला है. वह बहुत अच्छे इंसान थे, सीनियर खिलाड़ियों के प्रति बहुत सम्मान रखते थे. आज भी वह अपने काम को लेकर बेहद जुनूनी नजर आते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement