लीड्स में पंत ने 'कलाबाजी' वाला सेल‍िब्रेशन क्यों किया? इस खेल से है कनेक्शन  

22 JUN 2025 

लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत का शतक के बाद बैकफ्ल‍िप वाला सेलिब्रेशन चर्चा में बना हुआ है.

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, JIO, Social media 

BCCI द्वारा शेयर वीडियो में द‍िनेश कार्तिक, रव‍ि शास्त्री और चेतेश्वर पुजारा ने इस पर र‍िएक्ट किया. 

पहले वीडियो देखें... 

दिनेश कार्तिक ने मजाक में कहा- ना मैं उसके जैसा बैकफ्लिप कर सकता हूं और ना ही उसके जैसी बैटिंग. 

जब मैं छोटा था, तब मेरे माता-पिता ने मुझे जिम्नास्टिक करवाने की कोशिश की थी, लेकिन मैं पूरी तरह फेल हो गया.

इसलिए इस बात को वहीं छोड़ देते हैं, क्योंकि वह ये सब मुझसे कहीं बेहतर करता है, खासकर जब वह सेलिब्रेट करता है.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी पंत के अंदाज की तारीफ की. 

उन्होंने कहा- कम उम्र में उसने काफी जिम्नास्टिक किया है और वह इसे बहुत अच्छे से करता है. यह वाकई यूनिक था. 

किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा करेगा. इसमें कोई बुराई नहीं, लेकिन अगर मैं ऐसा करने की कोशिश करता, तो शायद किसी स्वीमिंग पूल में गिर जाता...

हमेशा शांत और गंभीर रहने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कहा-ऋषभ जैसा है, वैसा ही कर रहा है.

पंत का यह सेलिब्रेशन वैसा ही था जैसा उन्होंने इस साल की आईपीएल में किया था, लेकिन टेस्ट मैच में ऐसा करना वाकई चौंकाने वाला था. 

पंत ने लीड्स में 178 गेंदों पर 134 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे.