Virat Kohli Jersey No.18: व‍िराट कोहली की 'जर्सी नंबर 18' मुकेश कुमार ने क्यों पहनी? BCCI ने दी सफाई

मुकेश कुमार ने इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस मैच में 18 नंबर की जर्सी पहनी थी, इस पूरे मामले में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) का र‍िएक्शन भी सामने आया है. ध्यान रहे जर्सी नंबर 18 भारतीय क्रिकेट टीम में कोहली से सम्बंध‍ित रही है.

Advertisement
व‍िराट कोहली की जर्सी नंबर 18 मुकेश कुमार ने हाल में पहनी, इस पर अब BCCI का र‍िएक्शन आया है  व‍िराट कोहली की जर्सी नंबर 18 मुकेश कुमार ने हाल में पहनी, इस पर अब BCCI का र‍िएक्शन आया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले रेडबॉल क्रिकेट (टेस्ट क्रिकेट) को अलव‍िदा कह दिया था. टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद उनकी 'जर्सी नंबर 18' को रिटायर करने की मांग की गई. हालांकि, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को कैंटरबरी में भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहले अनौपचारिक टेस्ट के दौरान जर्सी नंबर 18 पहने देखा गया, जो 2 जून को ड्रॉ पर समाप्त हुआ. 

मुकेश भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि बेन स्टोक्स की इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आकाश दीप को उनकी जगह तरजीह दी गई थी. हालांकि, अगर वह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर भी आते हैं, तो वह कोहली की जर्सी नंबर नहीं पहनेंगे. बंगाल का यह तेज गेंदबाज 49 नंबर की जर्सी पहनना जारी रखेगा, जिसे उसने तीन टेस्ट, छह वनडे और 17 टी20 मैचों में पहना था. 

Advertisement

अब जो जानकारी है, उसके अनुसार- भारतीय टेस्ट टीम में निकट भविष्य में कोई भी खिलाड़ी दिग्गज विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी नहीं पहनेगा जो पिछले 14 साल से उनके पास रही है, हालांकि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को कैंटरबरी में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहले अनौपचारिक ‘टेस्ट’ के दौरान 18 नंबर की जर्सी पहने देखा गया.

हालांकि कोहली ने अभी भी वनडे से संन्यास नहीं लिया है जिसमें वह भारतीय टीम के लिए इस 18 नंबर की जर्सी में खेलते हुए देखेंगे. लेकिन यह माना जा रहा है कि जैसे सचिन तेंदुलकर (जर्सी नंबर 10) और महेंद्र सिंह धोनी (जर्सी नंबर 7) की जर्सी कोई नहीं पहनता, उसी तरह कोई भी नया खिलाड़ी 18 नंबर की जर्सी की जिम्मेदारी उठाना चाहेगा.

मुकेश टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और अगर उन्हें किसी खिलाड़ी की जगह चुना भी जाता है तो उनकी जर्सी का नंबर 49 होगा जो उन्होंने वेस्टइंडीज में अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान पहना था.

Advertisement

BCCI ने दी जर्सी नंबर 18 पहनने पर सफाई
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘मुकेश ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले ‘टेस्ट’ मैच में 18 नंबर की जर्सी पहनी थी.

लेकिन भारत ए टीम में कोई निश्चित नंबर नहीं होता है क्योंकि जर्सी पर नाम नहीं होते हैं. कोई भी खिलाड़ी कोई भी ‘रैंडम’ नंबर चुन सकता है. जर्सी नंबर केवल इंटरनेशनल मैचों के लिए ही मान्य है.’ भारतीय टेस्ट टीम में दो नए सदस्य बी साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह शामिल हुए हैं लेकिन उन्हें जो जर्सी नंबर दिए गए हैं, वे अलग हैं.

जब शार्दुल ठाकुर ने पहनी सच‍िन के नंबर की जर्सी 
भारतीय टीम में किसी विशेष जर्सी नंबर को आधिकारिक रूप से ‘रिटायर’ करने प्रथा नहीं है लेकिन कुछ मशहूर नंबर बाद में टीम में शामिल हुए खिलाड़ियों ने नहीं पहने हैं.

एक दफा शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका में एक मैच में 10 नंबर की जर्सी पहनी थी लेकिन खेल प्रेमियों को यह गवारा नहीं हुआ और इस खिलाड़ी को अपना जर्सी नंबर बदलना पड़ा. जहां तक धोनी की बात है तो उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद किसी ने भी सात नंबर की जर्सी नहीं बनी है. भारतीय क्रिकेट में कोहली के योगदान और उनकी व्यापक लोकप्रियता को देखते हुए किसी अन्य खिलाड़ी के किसी भी प्रारूप में 18 नंबर की जर्सी पहने हुए देखना मुश्किल है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement