Virender Sehwag Team India: 'ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलना बड़ी बात,' PM मोदी के फैन बने सहवाग, VIDEO

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने कहा कि पीएम का ड्रेसिंग रूम में आना बड़ी बात थी.

Advertisement
Virender Sehwag Virender Sehwag

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया था. हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों और फैन्स का दिल टूट गया था. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े थे.

Advertisement

भारतीय टीम की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे. मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा जैसे स्टार प्लेयर्स ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया था. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो खूब वायरल हुआ था.

सहवाग ने पीएम की जमकर की तारीफ

अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने कहा कि पीएम का ड्रेसिंग रूम में आना बड़ी बात थी. जब किसी देश का पीएम ऐसा करता है तो इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है.

सहवाग ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'बहुत कम ऐसे मौके होते हैं जब किसी देश के प्रधानमंत्री प्लेयर्स से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाते हैं. खासकर मैंने ऐसा नहीं देखा कि कोई टीम हारी हो और उसके प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मिले. ये पीएम का शानदार कदम रहा कि वो ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलने गए और उत्साह बढ़ाया.'

Advertisement

सहवाग कहते हैं, 'जब आप वर्ल्ड कप का फाइनल हारते हैं तो उस समय अपनी फैमिली, फैन्स, दोस्तों से सपोर्ट की जरूरत होती है. मेरी नजर में वो बहुत बढ़िया कार्य था जो पीएम ने किया. इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा और वो आने वाले विश्व कप में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. जो फाइनल हम जीत नहीं पाए, उसको जीतने की कोशिश करेंगे.'

सहवाग ने अंत में कहा, 'ऐसा नहीं है कि किसी एक व्यक्ति के कारण हमने फाइनल नहीं गंवाया. जब टीम अच्छा खेल रही थी तो हम तारीफ कर रहे थे, जिस दिन वो अच्छा नहीं खेले उस समय भी हमको उनका सपोर्ट करना चाहिए. बहुत कम प्रधानमंत्री हैं जो हारी हुई टीम के ड्रेसिंग रूम में गए होंगे. अगर किसी देश का प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मिलता है तो इससे उत्साह बढ़ता है, चाहें कोई भी खेल हो.'

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिताब

ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल खेलने उतरी थी. उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 6 बार 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में खिताब जीता. उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement