Virat Kohli Fined, IPL 2024: विराट कोहली को अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी... गुस्से की मिली ये सजा

IPL में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरी बॉल पर एक रन से हराया. मगर इसी मुकाबले में विराट कोहली ने आउट होने के बाद अपना आपा खो दिया था. अब इस मामले में कोहली को एक तगड़ी सजा मिली है. उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है.

Advertisement
मैच में अंपायर से भिड़े विराट कोहली. मैच में अंपायर से भिड़े विराट कोहली.

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

Virat Kohli Fined, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने आखिरी बॉल पर एक रन से जीत दर्ज की. मगर इसी मुकाबले में विराट कोहली ने आउट होने के बाद अपना आपा खो दिया था.

अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोहली को एक तगड़ी सजा दी है. उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है. दरअसल, कोहली को BCCI ने आचार सहिंता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें ये सजा दी गई है.

Advertisement

राणा की बीमर पर आउट हुए कोहली तो आपा खोया

बता दें कि मुकाबले में कोलकाता टीम ने RCB को 223 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में बेंगलुरु टीम ने तेज शुरुआत की. कोहली ने 7 बॉल पर 18 रन जड़ दिए थे.

तभी तीसरे ओवर की पहली बॉल हर्षित राणा ने कमर से ऊपर (बीमर) डाली, जिस पर कोहली ऑन साइड में शॉट मारना चाह रहे थे, लेकिन गेंदबाज हर्षित के हाथों ही कैच आउट हुए.

कोहली ने बैट जमीन पर पटका, डस्टबिन पर मुक्का मारा

कमर की नोबॉल को लेकर कोहली ने तुरंत ही DRS लिया, लेकिन टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और देखा कि कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे. टीवी अंपायर ने पाया कि गेंद डीप रही थी इसलिए उन्होंने आउट दिया. इस पर कोहली गुस्सा गए और फील्ड अंपायर से जाकर भिड़ गए. 

Advertisement

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी कोहली का साथ दिया और अंपायर से बात की. इन सबके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में जाते समय कोहली ने गुस्से में बैट जमीन पर पटका. इसके बात डस्टबिन में भी तेजी से मुक्का मारा. यहां कोहली का ग्लव्स भी गिर गया था. इसी व्यवहार को बीसीसीआई ने गलत माना और कोहली पर यह जुर्माना लगाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement