Virat Kohli, IND Vs NZ, World Cup 2023: सेमीफाइनल की जंग में न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेंगे विराट कोहली! सचिन के घर में तोड़ सकते हैं उनके 2 महारिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. यह महामुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

Advertisement
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली. (Getty) पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली. (Getty)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

Virat Kohli, India Vs New Zealand Semifinal, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब सेमीफाइनल राउंड शुरू हो गया है. पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

इस महामुकाबले में विराट कोहली के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी तोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा. यदि इस मुकाबले में कोहली का बल्ला चला तो समझ लीजिए न्यूजीलैंड की लंका भी लग सकती है.

Advertisement

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से एक शतक दूर कोहली

दरअसल, यह रिकॉर्ड वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतकों का है. कोहली ने इसी महीने 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. कोहली ने अपना यह तूफानी शतक करियर की 277वीं वनडे पारी में जमाया था. जबकि सचिन ने 451वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी.

सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे खेले, जिसकी 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. उन्होंने कुल 49 वनडे शतक लगाए. वनडे इंटरनेशनल में सचिन और कोहली ने सबसे ज्यादा 49-49 शतक जमाए हैं. अब यदि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक लगाते हैं, तो वो दुनिया में सबसे ज्यादा और 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले प्लेयर बन जाएंगे.

Advertisement

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर

सचिन तेंदुलकर   -  452 पारी  -  49 शतक
विराट कोहली   -  277 पारी  -  49 शतक
रोहित शर्मा   -  251 पारी  -  31 शतक
रिकी पोंटिंग   -  365 पारी  -  30 शतक
सनथ जयसूर्या   -  433 पारी  -  28 शतक

इस बार तीन मैचों में शतक से चूके विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान कोहली इस बार वनडे वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 शतक और 5 फिफ्टी लगाई हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाए थे और शतक से चूक गए थे.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और श्रीलंका के खिलाफ 88 रनों की पारी भी खेली थी. यानी इन दोनों ही मुकाबलों में भी कोहली शतक के करीब पहुंच गए थे. यदि इनमें से कोई एक भी शतक पूरा होता तो सचिन का ये सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड पहले ही टूट गया होता.

कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के ये धांसू रिकॉर्ड

कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले, जिसमें 99 के औसत से 594 रन बनाए हैं. यदि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 80 रन बना लेते हैं, तो वो किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बना देंगे. फिलहाल यह धांसू रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे. तब उनका औसत 61.18 का रहा था.

Advertisement

मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक के टॉप स्कोरर भारतीय

विराट कोहली  -   594 रन
रोहित शर्मा  -     503 रन
श्रेयस अय्यर  -     421 रन
केएल राहुल  -     347 रन
शुभमन गिल  -     270 रन

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement