Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Stats, Records: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन यादगार रहा. उन्होंने कई ऐसे कीर्तिमान बनाए जो नॉर्मली कोई भी क्रिकेटर डेब्यू सीजन में करने की नहीं सोच पाता है.
20 मई को जब वो राजस्थान रॉयल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरे तो यह उनका इस सीजन का आखिरी मुकाबला रहा. वहीं राजस्थान रॉयल्स का भी इस सीजन का आखिरी मैच रहा. वैभव कुल मिलाकर इस सीजन में तब खेलने उतरे जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इंजर्ड थे, उन्होंने सीजन में 7 मुकाबले खेले, लेकिन इन 7 मैचों में उन्होंने जो करिश्मा करके दिखाया वो कई बड़े दिग्गज भी नहीं कर सके हैं.
उनके कीर्तिमानों की बात करेंगे लेकिन पहले जान लेते हैं 14 साल के वैभव ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में क्या किया? वैभव ने इस मुकाबले में महज 33 गेंदों पर 57 रनों की जोरदार और असरदार पारी खेली. इसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे, उनका स्ट्राइक रेट 172.72 का रहा.
इस तरह IPL 2025 के मैच नंबर 62 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ RR ने सीजन में चार जीत हासिल की, जबकि CSK को 13 मैचों में 10वीं हार का सामना करना पड़ी.
वैभव का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
अब आपको बता देते हैं वैभव सूर्यवंशी के IPL 2025 के डेब्यू सीजन के बारे में...वैभव ने आईपीएल 2025 में कुल 7 मैच खेले. जहां 252 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी का एवरेज 36 का दर्ज किया गया. वहीं स्ट्राइक रेट 206.55 का स्ट्राइक का रहा. उन्होंने कुल 122 गेंदें खेलीं, 18 चौके और 24 छक्के जड़े.
अब अगर वैभव की छक्कों का ही विश्लेषण करें तो उन्होंने हर पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा. आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के निकोलस पूरन ने मारे हैं. पूरन ने 12 मैचों में 35 छक्के जड़े हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 197.82 का है.
यहां साफ है कि वैभव निकोलस पूरन से स्ट्राइक रेट के मामले में तो आगे हैं ही, वहीं अगर उनको IPL के मौजूदा सीजन में सारे मैच खेलने को मिलते तो शायद आंकड़ें कुछ और ही गवाही दे रहे होते.
वहीं वैभव के बाउंड्री मारने का इस आईपीएल में एवरेज देखें तो उन्होंने हर तीसरी गेंद पर चौका या छक्का जड़ा. इसे इस तरह से समझें कि उन्होंने कुल 122 गेंदें खेली हैं और कुल (18 चौके+ 24 छक्के) 42 बाउंड्रीज मारी हैं. यानी हर तीसरी गेंद पर चौका या छक्का आया है.
स्ट्राइक रेट में भी वैभव सबसे आगे
वैभव का स्ट्राइक रेट 200+ का स्ट्राइक रेट (206.55) आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे आगे है. वहीं इस टी20 लीग के ओवरऑल स्ट्राइक रेट से इसकी तुलना की जाए तो भी 14 साल का यह धाकड़ क्रिकेटर कई दिग्गजों से आगे दिख रहा है. आईपीएल के इतिहास में स्ट्राइक रेट के मामले में ओवरऑल आंद्रे रसेल सबसे आगे हैं. आंद्रे ने 174.29 के स्ट्राइक रेट से रन (139 मैच, 2651 रन) बनाए हैं.
IPL 2025 में वैभव के लिए बन गया यादगार
शार्दुल की पहली गेंद पर ही वैभव का छक्का
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच में पहली ही गेंद पर छक्का मारा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए. यह देख जो यह ओवर कर रहे लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैरान रहे गए थे.
वैभव का रिकॉर्डतोड़ शतक
28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बना दिए. इस पारी में उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. वहीं वो वे IPL में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बने थे.
इसी मैच में उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक (50 रन) पूरा किया, जो IPL 2025 का सबसे तेज फिफ्टी रही. इसके साथ ही वे T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बने.
वैभव की आईपीएल में कीमत
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिली थी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय था, मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Krishan Kumar