India's preparation for ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में बचे 57 दिन, भारत को नहीं मिली परफेक्ट प्लेइंग-11, कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप?

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलना है. ऐसे में टीम के पास तैयारी को लेकर ज्यादा मैच नहीं बचे हैं. मगर अब भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की परफेक्ट इलेवन तैयार नहीं हो सकी है....

Advertisement
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़.

श्रीबाबू गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

India's preparation for ODI World Cup 2023: फैन्स इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. यह टूर्नामेंट 12 साल बाद भारत में लौट रहा है. यानी वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही कराया जाएगा. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब भारत पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी अकेले करेगा.

Advertisement

वर्ल्ड कप के आगाज को अब (9 अगस्त) से सिर्फ 57 दिन ही बचे हैं. मगर मेजबान भारतीय टीम है कि अब तक अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 तक सेट नहीं कर पाई है. रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम इंडिया में काफी समस्याएं हैं.

भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है. इसमें टीम को 2-1 से जीत मिली. मगर देखने वाली बात ये है कि जो वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर सकी. ऐसी कमजोरी टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच बुरी तरह गंवाया था. पूरी भारतीय टीम 181 रनों पर सिमट गई थी. 

ओपनिंग को लेकर भी टीम इंडिया उलझी

एक्सपेरिमेंट के चक्कर में रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी के दो मैच खेले ही नहीं थे. दोनों के इस त्याग के बावजूद अभी तक परफेक्ट प्लेइंग-11 पता नहीं चल सकी है. तीनों मैचों में शुभमन गिल के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. अब समझने वाली बात ये है कि यदि यही दोनों एशिया कप और वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते नजर आएंगे, तो रोहित को मिडिल ऑर्डर में आना पड़ेगा. 

Advertisement

यदि रोहित को ही ओपनिंग करना है, तो फिर गिल और ईशान को बतौर सलामी बल्लेबाज क्यों भेजा? इतना एक्सपेरिमेंट क्यों किया गया, जबकि एशिया कप और वर्ल्ड कप एकदम सिर पर खड़े हैं. अब टीम मैनेजमेंट को जल्द यह गुत्थी सुलझानी होगी कि आखिर ओपनिंग करेगा कौन?

मिडिल ऑर्डर में कौन होगा जिम्मेदार?

यदि टॉप ऑर्डर बिखरता है, तो फिर मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम को कौन संभालेगा? इस सवाल का जवाब भी मैनेजमेंट को जल्द ढूंढना होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाया गया था. मगर खास कामयाबी नहीं मिल सकी. 

वैसे अभी जो तस्वीर दिख रही है, उस लिहाज से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (चोट से ठीक होने पर), हार्दिक पंड्या और ईशान किशन/शुभमन गिल ही नजर आते दिख रहे हैं. यदि रोहित और ईशान ओपनिंग करते हैं, तो गिल नंबर-3 पर आ सकते हैं. जबकि श्रेयस चोट से ठीक होकर लौटे तो वो नंबर-4 पर आ सकते हैं. वरना संजू सैमसन को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. वैसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी ईशान को ही मिल सकती है.

गेंदबाजी में कौन संभालेगा मोर्चा?

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से ठीक होकर लौट रहे हैं. वो आयरलैंड दौरे से वापसी करेंगे. यदि सबकुछ ठीक रहता है, तो बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में दिखाई देंगे. वो हर मैच में 7-8 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं. जबकि शार्दुल ठाकुर एक्सट्रा गेंदबाजों में बेंच पर बैठे दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement

दूसरी ओर स्पिन डिपार्टमेंट में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल देते दिखाई देंगे. चहल और कुलदीप दोनों को ही स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. साथ ही जडेजा के साथ बारी बारी से पिच की स्थिति के मुताबिक मैचों में उतारा जा सकता है.

वर्ल्ड कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम

ओपनर: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल.
मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव/केएल राहुल.
विकेटकीपर: ईशान किशन और संजू सैमसन.
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा.
तेज गेंदबाज: मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.
स्पिनर्स: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.

5 सितंबर को घोषित होगी वर्ल्ड कप की कोर टीम

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वर्ल्ड कप के लिए अपनी 18 सदस्यीय कोर टीम का ऐलान 5 सितंबर को करेगा. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमानुसार 28 सितंबर से पहले सभी देशों को अपनी 15 सदस्यीय टीम सौंपनी होगी.

सितंबर में भारत का होगा टाइट शेड्यूल

5 से 28 सितंबर के बीच भारत के पास अपने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव करने का मौका रहेगा. साथ ही बीसीसीआई एशिया कप के लिए अगले 1 या 2 हफ्ते में भारतीय टीम का ऐलान करेगा. वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई एशिया कप के लिए 18 या 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है.

Advertisement

साथ ही एशिया कप की टीम में ही वर्ल्ड कप की भी झलक देखने को मिलेगी. देखने वाली बात ये भी है कि एशिया कप के बाद और वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलना है. यह सीरीज 27 सितंबर को खत्म होगी. जबकि अगले दिन ही वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम भी सौंपनी होगी. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना है.

वर्ल्ड कप से पहले भारत का वनडे शेड्यूल

एशिया कप: 30 अगस्त से 19 सितंबर तक - 6 वनडे मैच (सुपर-4 और फाइनल खेलने पर)

ऑस्ट्रेलिया सीरीज: 22 से 27 सितंबर तक - 3 वनडे मैच

भारत की वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित कोर टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement