Team India in ICC Tournament: 10 साल में गंवाए 10 ICC टूर्नामेंट... अब भारत के पास ये मायाजाल तोड़ने का मौका

Team India in ICC Tournament: भारतीय टीम ने टीम ने पिछले 10 सालों में 10 ICC टूर्नामेंट खेले और हर बार खिताब से चूके हैं. भारतीय टीम ने 2013 में आखिरी ICC ट्रॉफी जीती थी. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद से तीनों फॉर्मेट के 4 ICC टूर्नामेंट में 2023 तक 10 बार हिस्सा लिया है. यह भारत का 11वां ICC टूर्नामेंट है...

Advertisement
अर्शदीप सिंह और रोहित शर्मा. (@CREIMAS) अर्शदीप सिंह और रोहित शर्मा. (@CREIMAS)

aajtak.in

  • गुयाना,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Team India in ICC Tournament: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एंट्री कर ली है. इस अहम मुकाबले में भारत की टक्कर 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगी. यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के किंग्सटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर इससे पहले फैन्स को यह डर सताने लगा है कि भारतीय टीम जिस तरह पिछले 10 सालों से ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में चोकर्स बनती आ रही है, उसी तरह इस बार भी चोकर्स ना बन जाएगा. हालांकि इस बार भारत के पास यह चोकर्स वाला मायाजाल तोड़ने का सुनहरा मौका है.

Advertisement

दरअसल, ICC टूर्नामेंट में चोकर्स के नाम से सिर्फ साउथ अफ्रीकी टीम पहचानी जाती है. वो हमेशा ही सेमीफाइनल में आकर चोक कर जाती है. मगर पिछले 10 सालों से यही हाल भारतीय टीम के साथ भी देखने को मिल रहा है. टीम ने पिछले 10 सालों में 10 ICC टूर्नामेंट खेले और हर बार खिताब से चूके हैं.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

भारत ने 2013 में जीती थी आखिरी ICC ट्रॉफी

बता दें कि भारतीय टीम ने 2013 में आखिरी ICC ट्रॉफी जीती थी. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. तब 2013 में इंग्लैंड को उसी के होमग्राउंड पर फाइनल हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसके बाद से भारतीय टीम कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.

Advertisement

भारतीय टीम ने 2013 के बाद से तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी20) के 4 ICC टूर्नामेंट में 2023 तक 10 बार हिस्सा लिया है. यह भारतीय टीम का 11वां ICC टूर्नामेंट है. भारतीय टीम पिछले 10 में से 9 बार ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में क्वालिफाई किया है. जबकि एक बार (टी20 वर्ल्ड कप 2021) ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा है.

इस दौरान भारत ने 9 नॉकआउट स्टेज में कुल 13 मैच खेले, जिसमें से 4 में जीत और 9 में हार मिली है. भारतीय टीम ने जो 4 मैच जीते उसमें से 3 सेमीफाइनल रहे हैं, जबकि एक क्वार्टर फाइनल रहा. हालांकि भारतीय टीम को 9 मुकाबले गंवाने पड़े हैं, जिसमें 4 सेमीफाइनल और 5 फाइनल रहे हैं.

पिछले 10 ICC टूर्नामेंट में 5 फाइनल खेले

इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम ने पिछले 10 साल में जो 10 ICC टूर्नामेंट खेले हैं, उसमें भी 5 बार चैम्पियन बनने के एकदम करीब आकर मुकाबले गंवाए हैं. ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम भी चौकर्स बनती जा रही है. हालांकि इसमें एक बात ये भी है कि भारतीय टीम 5 बार फाइनल खेल चुकी है.

जबकि चोकर्स अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में ही हारती रही है. उसने भी इस बार पहली दफा फाइनल में एंट्री की है. यह साउथ अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप (वनडे-टी20) इतिहास का पहला फाइनल है. मगर दूसरी ओर भारतीय टीम के पास इस बार खिताब जीतकर ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का मौका है. साथ ही यह भी बताने का मौका है कि वो चोकर्स नहीं है.

Advertisement

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन (2013 के बाद) :

2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2021- टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement