India's Playing XI vs England 1st Test: नीतीश रेड्डी OUT, अर्शदीप को मौका नहीं... वसीम जाफर ने लीड्स टेस्ट के ल‍िए चुनी प्लेइंग 11 में किसे दिया मौका

India vs England 1st Test: पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने लीड्स टेस्ट के ल‍िए टीम इंडिया की प्लेइंग XI चुनी है. जिसमें उन्होंने नीतीश रेड्डी को बाहर रखा है. वसीम जाफर की टीम में अर्शदीप सिंह को भी जगह नहीं मिली है.

Advertisement
Nitish Kumar Reddy (Getty) Nitish Kumar Reddy (Getty)

aajtak.in

  • लीड्स ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच से पहले सबकी नजर इस बात पर है कि टीम इंडिया की अंतिम 11 खिलाड़ी कौन होंगे? खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी चर्चा हो रही है.  

इस बीच पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने लीड्स टेस्ट के ल‍िए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन बताई है. लेकिन उन्होंने इस प्लेइंग 11 में नीतीश रेड्डी को जगह नहीं दी, जिसने MCG (मेलबर्न) में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी नजरअंदाज किया गया है. 

Advertisement

अब टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथ में है, जबकि सबसे सीनियर खिलाड़ी के रूप में केएल राहुल होंगे. शुभमन गिल पर अब खुद को साबित करने का दबाव होगा क्योंकि SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में उनका रिकॉर्ड बहुत खास नहीं रहा है.  टीम में यशस्वी जायसवाल भी हैं, जो पहली बार सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. उनके अलावा करुण नायर को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने आखिरी बार टेस्ट 2017 में खेला था. 

वसीम जाफर की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी पसंदीदा भारतीय टीम चुनी है. उनके अनुसार ओपनिंग यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करेंगे.  नंबर 3 को लेकर वह तय नहीं हैं. उनके दो विकल्प हैं.  IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले डेब्यूटेंट साई सुदर्शन और अनुभवी घरेलू खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन हैं. नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल को रखा गया है.

Advertisement

मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत, करुण नायर और रवींद्र जडेजा शामिल हैं.  नंबर 8 के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव के बीच टक्कर है. तेज गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी को उन्होंने शामिल किया है. 

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इत‍िहास 
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट : 136, 
भारत जीता: 35, इंग्लैंड जीता:  51, ड्रॉ: 50 

भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67, भारत जीता: 9, इंग्लैंड जीता: 36, ड्रॉ: 22 

भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (भारत में) 
कुल टेस्ट: 69, भारत जीता: 26, इंग्लैंड जीता:15, ड्रॉ: 28

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड दौरे के लिए 19 सदस्यीय भातीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्ष‍ित राणा 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement