India vs Pakistan and Gadar-2: बॉलीवुड से क्रिकेट के मैदान तक 'गदर', भारत-पाकिस्तान मैच में चलेगा 'तारा सिंह का हथौड़ा'

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर-2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सनी देओल स्टारर यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली है. इसके बाद फैन्स को भारत और पाकिस्तान मैच का डबल डोज भी मिलने वाला है. यानी सिनेमाघरों के बाद क्रिकेट के मैदान पर भी फैन्स को 'गदर' मचती दिखाई देगी. फिल्मी पर्दे पर सनी देओल गदर मचाएंगे. जबकि क्रिकेट के मैदान पर भारतीय क्रिकेटर गदर मचाने को तैयार हैं.

Advertisement
गदर-2 फिल्म के सनी देओल और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा. गदर-2 फिल्म के सनी देओल और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा.

श्रीबाबू गुप्ता / नेहा वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर-2' एकदम खास मौके पर एंट्री मारने वाली है. भारत समेत दुनियाभर में इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. बड़े पर्दे पर धमाका मचाने के लिए यह 'गदर-2' फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसका ट्रेलर र‍िलीज हो गया है. यह फिल्म बेहद ही खास मौके पर आने वाली है. सबसे पहले तो यह है कि 4 दिन बाद ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है.

Advertisement

उसके बाद फैन्स को भारत और पाकिस्तान मैच का डबल डोज भी मिलने वाला है. यानी सिनेमाघरों के बाद क्रिकेट के मैदान पर भी फैन्स को 'गदर' मचती दिखाई देगी. फिल्मी पर्दे पर सनी देओल गदर मचाएंगे. जबकि 2 सितंबर को क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी गदर मचाने को तैयार हैं.

बॉलीवुड से क्रिकेट के मैदान तक एकसाथ होगी 'गदर'

गदर-2 के ट्रेलर को जिस तरह से रेस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखकर लगता है कि यह फिल्म एक महीने से भी ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में 'गदर' मचाती दिखाई दे सकती है. इसकी कमाई भी 200 या 300 करोड़ के भी पार जा सकती है. ऐसे में 2 सितंबर को जब क्रिकेट के मैदान पर रोहित एंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. तब रोमांच अपने चरम पर होगा.

Advertisement

उस वक्त सिनेमाघरों में सनी देओल गदर मचाते नजर आएंगे. जबकि क्रिकेट के मैदान पर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान की फजीहत करते दिखाई देंगे. जब बड़े पर्दे पर सनी देओल का हथौड़ा चलता नजर आएगा. तब मैदान पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी अपना बल्ला रूपी हथौड़ा चलाते दिखाई देंगे. यह बात गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी कही है.

भारत-पाकिस्तान मैच में चलेगा तारा सिंह का हथौड़ा

अनिल शर्मा ने 'आजतक' से बात की, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने कहा है कि 'गदर-2' फिल्म के साथ ही भारत-पाकिस्तान मैच का भी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. अनिल शर्मा को उम्मीद है कि 'गदर-2' फिल्म के साथ ही क्रिकेट के मैदान पर भी भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले के रूप में तारा सिंह का हथौड़ा चलेगा. 

दरअसल, तारा सिंह गदर फिल्म में मुख्य किरदार का नाम है. यह किरदार बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने निभाया है. अनिल शर्मा ने कहा कि वो अकेले नहीं हैं, जो भारत-पाकिस्तान मैच देखेंगे. बल्कि उनका बेटा उत्कर्ष शर्मा और उनके प्रोडक्शन के सभी लोग भी यह मैच देखेंगे.

गदर फिल्म के कुछ समय बाद होगा क्रिकेट मैच

गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, 'देखिए ऐसा है कि यह जो संयोग है कि भारत और पाकिस्तान के सारे लोग ही यह मैच देखना चाहते हैं. मैं भी देखना चाहूंगा. मैं क्या हर कोई देखना चाहेगा. उत्कर्ष (बेटा) भी देखना चाहेगा. मेरे घर के लोग हैं, मित्र हैं और स्टाफ है. ASP (अनिल शर्मा प्रोडक्शन) के सारे लोग यह मैच देखना चाहेंगे. यह तो सारे हिंदुस्तान में एक्साइटमेंट का विषय है भारत-पाकिस्तान का मैच.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इत्तेफाक की बात है कि यह मैच गदर फिल्म की रिलीज के कुछ समय बाद ही होगा. यह तो बहुत ही अच्छी बात है. उस मैच में भी 'गदर' होगा मुझे मालूम है. वहां भी तारा सिंह (गदर फिल्म के लीड रोल सनी देओल) का हथौड़ा चलेगा. तारा सिंह के हथोड़े के रूप में हमारे क्रिकेटरों का बल्ला चलेगा.'

2 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

बता दें कि 30 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप होना है. टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस बार एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो और मुकाबले हो सकते हैं.

सितंबर में 3 बार मैदान पर भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

दरअसल, भारत-पाकिस्तान एशिया कप के एक ही ग्रुप में शामिल हैं. इस ग्रुप में दोनों के अलावा नेपाल टीम भी है. ऐसे में पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में तय है. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 में क्वालिफाई करना भी लगभग तय है. सुपर-4 के मुकाबले राउंड रॉबिन के तहत खेले जाएंगे.

Advertisement

ऐसे में सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान के बीच एक मैच हो सकता है. यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीसरी टक्कर खिताबी मुकाबले में हो सकती है. इस तरह सिर्फ सितंबर के महीने में ही भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले हो सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement