Pak vs SL Match, World Cup Records: पाकिस्तान ने तोड़ा भारत का रिकॉर्ड... श्रीलंका के ख‍िलाफ मोहम्मद र‍िजवान ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला मंगलवार को हैदराबाद में हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया. इस नतीजे के साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड भी टूट गया है. आइए जानते हैं मैच में बने ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बारे में....

Advertisement
पाकिस्तानी शतकवीर मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक. (Getty) पाकिस्तानी शतकवीर मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक. (Getty)

श्रीबाबू गुप्ता

  • हैदराबाद,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

PAK vs SL Match, World Cup Records: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने धमाल मचा दिया है. उसने अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किए. इस नतीजे के साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड भी टूट गया है. अब पाक‍िस्तान वर्ल्ड कप में क‍िसी एक टीम के ख‍िलाफ लगातार मैच जीतने वाली टीम बन गई है. श्रीलंका के ख‍िलाफ हैदाराबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की. 

Advertisement

इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने अपना दूसरा मैच मंगलवार (10 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ खेला, जिसमें 4 विकेट गंवाकर 345 रनों का टारगेट चेज किया. 

वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार एक मैच में 4 शतक लगे

पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शानदार शतक जड़े और 48.1 में ही मुकाबला जीत लिया. बता दें कि वर्ल्ड कप में भी यह सबसे बड़े टारगेट चेज का रिकॉर्ड है. इससे पहले पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड वनडे में 264 रनों का टारगेट चेज किया था. यह मुकाबला 1992 वर्ल्ड कप में हुआ था. उस सीजन में पाकिस्तान ही चैम्पियन बना था.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

Advertisement

वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही मैच में पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए हों. साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा भी पहली बार हुआ है, जब किसी एक ही मैच में 4 शानदार शतक लगे हों. ओवरऑल वनडे में ऐसा तीसरी बार हुआ है. इनके अलावा भी मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं...

वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार जीत का रिकॉर्ड

8 - पाकिस्तान vs श्रीलंका*
7 - भारत vs पाकिस्तान
6 - वेस्टइंडीज vs जिम्बाब्वे

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा टारगेट चेज का रिकॉर्ड

345, पाकिस्तान vs श्रीलंका, हैदराबाद, 2023*
328, आयरलैंड vs इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011
322, बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, टॉन्टन, 2019
319, बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड, नेल्सन, 2015
313, श्रीलंका vs जिम्बाब्वे, न्यू प्लायमाउथ, 1992

वनडे में पाकिस्तानी विकेटकीपर का हाइएस्ट स्कोर

131* - मोहम्मद रिजवान vs श्रीलंका, हैदराबाद, 2023*
124 - कामरान अकमल vs वेस्टइंडीज, ब्रिसबेन, 2005
116* - कामरान अकमल vs ऑस्ट्रेलिया, अबु धाबी, 2009
115 - मोहम्मद रिजवान vs ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 2019*

वनडे में बतौर पाकिस्तानी विकेटकीपर शतकों का रिकॉर्ड

5 - कामरान अकमल
3 - मोहम्मद रिजवान*
2 - सरफराज अहमद
1 - उमर अकमल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement