WTC Final 2025 Highlights: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान में जारी है. मैच के दो दिन पूरे हो चुके हैं. शुक्रवार (13 जून) को मैच का तीसरा दिन रहेगा. शुरुआती दो दिनों में कुल मिलाकर 28 विकेट गिरे हैं. कुल मिलाकर 'टेस्ट क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप' में गेंदबाजों का बोलबाला दिख रहा है.
पहले दिन (11 जून) 14 विकेट गिरे. इनमें 10 विकेट ऑस्ट्रेलिया और 4 विकेट साउथ अफ्रीका के शामिल रहे. मैच के दूसरे दिन (12 जून) भी 14 विकेट गिरे, इनमें 6 साउथ अफ्रीका के तो 8 ऑस्ट्र्रेलिया के रहे. ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल मैच की पहली पारी में 212 रन बनाए और उसके दूसरी पारी स्कोर 144/8 है.
यह भी पढ़ें: WTC Final Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 पर सिमटी, साउथ अफ्रीका का स्कोर 43/4
कंगारू टीम की कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है. दूसरे दिन 14 विकेट गिरे और कुल 239 रन बने. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 73 पर 7 विकेट था और लग रहा था कि टीम जल्दी सिमट जाएगी क्योंकि गेंद बहुत मूव कर रही थी. लेकिन एलेक्स मैरी और मिचेल स्टार्क ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को थोड़ी राहत दी.
साउथ अफ्रीका ने पूरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी. कई बार बल्लेबाजों के बल्ले का किनारा लगा, लेकिन गेंद स्लिप में नहीं पहुंची. स्टार्क ने भी दो मौके दिए, जिनमें से एक आसान कैच आखिरी ओवर में मार्को जानसेन से छूट गया. लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जानसेन और वियान मुल्डर को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: WTC Final Day 2 Highlights: डब्ल्यूटीसी फाइनल में दूसरे दिन विकेटों का पतझड़... ऑस्ट्रेलिया की लीड इतनी, साउथ अफ्रीका भी मुकाबले में
अब देखना ये है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी बढ़त कितनी और बढ़ा पाता है? क्या साउथ अफ्रीका दिए गए लक्ष्य का पीछा कर पाएगा? और क्या ये टेस्ट चौथे दिन तक जाएगा?
अफ्रीका की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रदर्शन: पैट कमिंस ने सबसे जबरदस्त गेंदबाजी की और 6 विकेट लिए, मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिले. जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया. नाथन लायन और ब्यू वेबस्टर को कोई विकेट नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अफ्रीका के गेंदबाजों का प्रदर्शन: कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. मार्को जानसेन को 3 विकेट मिले. केशव महाराज और एडन मार्करम ने 1-1 विकेट लिया. लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर को कोई विकेट नहीं मिला.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अफ्रीका के गेंदबाजों का प्रदर्शन: कगिसो रबाडा ने फिर से बढ़िया गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए. लुंगी को भी 3 विकेट मिले. मार्को यानसन और वियान मुल्डर को 1-1 विकेट मिला. केशव महाराज को कोई विकेट नहीं मिला.
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
aajtak.in